April 30, 2024

श्रीडूंगरगढ टाइम्स। 26 अप्रैल, 2019। गत विधानसभा चुनावों में भाजपा से बागी हुए कार्यकर्ताओं की घरवापसीशुक्रवार को सामूहिक रूप से हुई। हालांकी भाजपा नेत्तृव द्वारा अभी नाई एवं उनके सर्मथकों को भाजपा ने लेने की औपचारिक घोषणा नहीं की गई है लेकिन नाई एवं नाई सर्मथकों ने पार्टी प्रदेशाध्यक्ष एवं जिलाध्यक्ष द्वारा दिए गए आश्वासनों के आधार पर लोकसभा चुनावों में पार्टी के लिए सर्मपित भावों से काम करने का निर्णय लिया है। पूर्व विधायक किसनाराम नाई के सर्मथकों की बैठक शुक्रवार को होटल मूमल पैलेस में आयोजित हुई एवं बैठक में विधायक पौत्र व पार्षद आशिष जाडीवाल ने कार्यकर्ताओं को भाजपा नेत्तृव से हुई चर्चा के बारे में बताया। बैठक की अध्यक्षता करते हुए भाजपा एसटी मोर्चा जिला देहात अध्यक्ष हुलास मीणा ने कहा कि पार्टी एक परिवार है और परिवार में कोई बात हो तो उसे मिल बैठ कर संभाल लिया जाता है। देश हित की बात हो तो हम सब एक है। इस दौरान आशीष जाड़ीवाल ने सभी का कार्यकर्ताओं को आव्हान किया की इस लोकसभा में चुनाव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को ही बनाना है। उन्होने कहा कि अब व्यक्ति को नहीं देश हित को ही ध्यान रखना है और मोदी को मतदान देना है। बैठक में नवरत्न दर्जी, केके जांगिड़, नरेश सोनी, नन्दलाल सोनी, ओमप्रकाश नाई, नरपत सिंह बीका, सूरजा राम महिया, रेवन्त सिंह शेखावत सहित बडी संख्या में भाजपा के वर्तमान एवं पूर्व पदाधिकारियों की उपस्थिती रही एवं सभी ने एक स्वर में पार्टी को मजबुत करने का संक्लप लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!