April 29, 2024

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 22 दिसबंर 2021। श्रीडूंगरगढ़ कस्बे के तेजा मंदिर में उपखंड की 90 सरकारी स्कूलों से 95 महिला शिक्षिकाएं आत्मरक्षा की ट्रेनिंग ले रही है। “रानी लक्ष्मीबाई आत्मरक्षा शिविर” में इन महिला शिक्षिकाओं ने आज अंतिम दिन अपनी स्कूलों में जाकर बालिकाओं को मानसिक व शारीरिक मजबूती देने का संकल्प लिया है। इस सफल शिविर में इन शिक्षिकाओं को शारीरिक व मानसिक रूप से मजबूती की ही ट्रेनिंग दी जा रही है। इस छह दिवसीय शिविर में सुबह 9.30 बजे से शाम तक ये शिक्षिकाएं आत्मरक्षा की ट्रेनिंग के साथ बौद्धिक सत्र में आत्मविश्वास बढ़ाने व व्यवहार में दृढ़ता की सीख ले रही है। इन सभी 95 शिक्षिकाओं को संतोष शेखावत मोमासर, शारदा चौधरी धर्मास, अम्बिका चौधरी सालासर, ज्योति भार्गव दुलचासर आत्मरक्षा की ट्रेनिंग दे रही है। ये चारों शिक्षा विभाग में पीटीआई के पद पर सेवाएं दे रही है और बालिकाओं की प्रगति के लिए विशेष रूप से प्रयासरत है। इन चारों ने महिला शिक्षिकाओं को आत्मरक्षा के कई दांव पेंच बताए व सिखाए है जिससे किसी अनचाही परिस्थिति निपटा जा सकें। संतोष शेखावत ने कहा कि रानी लक्ष्मीबाई से प्रेरित होकर ये सभी अब अपने स्कूलों में बालिकाओं को प्रेरित करने में योगदान दे सकेंगी। शिविर प्रभारी शिक्षा विभाग के ईश्वरराम गरूवा, कुम्भाराम भुंवाल ने बताया कि शिविर के बौद्धिक सत्र में महिला सुरक्षा, संवैधानिक कानूनों, वर्तमान परिस्थितियों, साइबर क्राइम से निपटने सहित कई विषयों पर जानकारी दी गई है। शिविर व्यवस्थापक नरेंद्र गोदारा तथा मोहनलाल सहारण ने शिविर की सभी व्यवसथाओं को संभाल कर आयोजन को सफल बनाया है। ब्लॉक शिक्षा अधिकारी शीशराम कुल्हरी ने बताया कि इस शिविर के आयोजन से विभाग ने महिला शिक्षिकाओं को आत्मरक्षा के लिए प्रशिक्षण दिया गया है जिससे ये अपने विद्यालयों में बालिकाओं को प्रेरित कर सकें। तथा बालिकाओं को आज के समयानुसार मानसिक व शारीरिक रूप से मजबूत होने की शिक्षा दे सकें। उन्होंने कहा कि निश्चित रूप से सकारात्मक कदम साबित होगा। इन शिक्षिकाओं के फाइनल प्रदर्शन में श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स ने भाग लिया और इस प्रदर्शन का विडियो आप नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके देख सकते है। टाइम्स का प्रयास है कि क्षेत्र की सभी महिलाऐं आत्मरक्षा व आत्मसम्मान के भाव जुड़ सकें।

श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र के समस्त प्रामाणिक व विश्वसनीय समाचारों के लिए जुड़े श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स के साथ और पाएं देश प्रदेश की वो खबर जो आमजन जीवन को करें प्रभावित।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!