May 4, 2024

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 7 फरवरी 2023। केन्द्र सरकार के बजट पेश करने के बाद नाउम्मीद राशन डीलर अब राज्य सरकार के बजट का इंतजार पूरी उम्मीद के साथ कर रहें है। श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र की सभी राशन दुकानें आज से चार दिन बंद रहेगी। राशन डीलर अपनी समस्याओं पर ध्यान देने की मांग करते हुए सरकार पर अपने हालात बदतर कर देने का आरोप लगा रहें है। राशन डीलर एसोसिएशन श्रीडूंगरगढ़ के अध्यक्ष शुभकरण विश्नोई ने बताया कि केद्र सरकार ने 2023-24 के बजट में राशन डीलरों की घोर अनदेखी की है। बजट में आवश्यक वस्तुओं की बढ़ती कीमतों को रोकने का कोई प्रयास नहीं किया गया। प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत डीलर का मार्जिन व मानदेय संशोधन को भी लागू नहीं किया गया है जिससे डीलरों में असंतोष व्याप्त है। संघ सचिव लक्ष्मीनारायण तावणियां ने बताया कि श्रीडूंगरगढ़ शहर क्षेत्र की 30 तथा ग्रामीण इलाकों की 64 व कुल 94 दुकानें 7 फरवरी से 9 फरवरी तक पूर्ण बंद रखी जाएगी। 10 फरवरी को राज्य बजट को समझने के लिए सभी डीलर सामूहिक अवकाश पर रहेंगे। चार दिन बाद ही डीलरों द्वारा दुकान खोल कर उपभोक्ताओं को राशन वितरण कार्य किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि देश भर के डीलरों द्वारा 22 मार्च 2023 को नई दिल्ली के रामलीला मैदान पर आंदोलन व रैली का आयोजन किया जाएगा। सभी डीलरों ने क्षेत्र के उपभोक्तओं से उनके आंदोलन को समर्थन देने की अपील भी की है।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। राशन डीलर एसोसिएशन के सदस्यों ने बीकानेर जिला प्रशासन को दिया मांग पत्र।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!