April 25, 2024

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 7 फरवरी 2023। श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र में उच्च शिक्षा क्षेत्र में बालिकाओं के ग्राफ सुधार नजर आने लगा है। काली बाई भील स्कूटी योजना 2020-21 के तहत क्षेत्र की सात बालिकाओं ने स्कूटी हासिल की है। भारती निकेतन कॉलेज में अध्ययनरत बीएससी फाइनल की छात्रा आरती तावणियां, बीकॉम फाइनल की छात्रा मुस्कान डागा, गौरी आसोपा बीए फाइनल की छात्रा करूणा जोशी व मनीषा बोहरा ने स्कूटी हासिल की है। कॉलेज के निदेशक ओमप्रकाश स्वामी व प्राचार्य डॉ संजय व्यास व रमेश भोजक ने छात्राओं को बधाई देते नियमित अध्ययन में जुटे रहने की प्रेरणा दी। क्षेत्र की सेसोमू गर्ल्स कॉलेज में बीए फाइनल ईयर की छात्रा आरती शर्मा ने स्कूटी प्राप्त की। कॉलेज के चेयरमैन जगदीश प्रसाद मूंधड़ा, सचिव सुभाषचंद्र शास्त्री व प्राचार्य डॉ मदनलाल माली ने आरती को बधाई देते हुए बालिकाओं को योजना के बारे में विस्तृत जानकारी दी। वहीं श्रीडूंगरगढ़ राजकीय महाविद्यालय की छात्रा प्रभा शर्मा पुत्री रामगोपाल शर्मा द्वारा स्कूटी प्राप्त करने पर प्राचार्या डॉ आभा ओझा व व्याख्याता महावीरनाथ सहित स्टॉफ ने बधाई देते हुए बालिकाओं को शिक्षा के प्रति गंभीर होने की बात कही। ध्यान रहें बालिकाओं में उच्च शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए 12वीं में श्रेष्ठ अंक प्राप्त करने वाली छात्राओं को प्रोत्साहित करते हुए राज्य सरकार द्वारा स्कूटी वितरण किया जाता है। क्षेत्र की सातों बालिकाओं को स्कूटी की चाबी बीकानेर में 2 फरवरी को आयोजित समारोह में सौंपी गई।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। मंत्री भंवरसिंह भाटी ने श्रीडूंगरगढ़ राजकीय महाविद्यालय की छात्रा प्रभा शर्मा को सौंपी स्कूटी की चाबी
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। सेसोमू स्कूल की छात्रा आरती शर्मा ने हासिल की स्कूटी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!