








श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 17 जुलाई 2021। तीसरी लहर की आहट से ही वैक्सीन लगवाने के लिए हंगामे की तस्वीरें सामने आने लगी है। आज फिर श्रीडूंगरगढ़ के गांव सातलेरा में वैक्सीनेशन सेंटर पर हंगामा हुआ और ग्रामीणों व स्वास्थ्य कर्मियों में गहमागहमी हो गई। मौके पर पुलिस बुलाई गई व ग्रामीणों से समझाईश की गई। बता देवें रविवार को क्षेत्र में 12 स्थानों पर वैक्सीन लगाई जाएगी। ब्लॉक सीएमएचओ डॉ. संतोष आर्य ने कहा कि वैक्सीन की उपलब्धता के आधार पर वैक्सिनेशन किया जा रहा है और नागरिक धैर्य पूर्वक टीका लगवाए। आर्य ने बताया रविवार को क्षेत्र में ऑन स्पॉट बुकिंग के द्वारा 1860 डोज लगाएं जाएगें। सीएचसी श्रीडूंगरगढ़, मोमासर, लाखनसर, लिखमादेसर, जैसलसर, मिंगसरिया, जाखासर नया, गोपालसर, दुसारणा पंडरिकजी, शेरूणा, पुनरासर, यूपीएचसी श्रीडूंगरगढ़ में टीके लगाएं जाएंगे। श्रीडूंगरगढ़ यूपीएचसी में कोवैक्सीन की डोज लगाई जाएगी व अन्य सभी स्थानों पर कोविशिल्ड के नागरिक पहला व दूसरा टीका लगवा सकेंगे।