भैरव भक्तों की हुई जीत, 9 माह बाद खुला विश्वरक्षक का दरबार देखें फोटो।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 27 नवम्बर 2020। बीकानेर के प्रसिद्ध मंदिरों में शामिल तोलियासर भैरव मंदिर के दरवाजे श्रद्धालुओं के दर्शनार्थ आज खोल दिए गए है। राजस्थान के सभी बड़े मंदिर खुलने के बावजूद ये मंदिर प्रशासन के अधीन होने के कारण खुल नहीं पाया था। भैरव संघर्ष समिति ने इस संबंध कई बार मांग की व काला दिवस भी मनाया। प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी भी की गई आखिर आज सभी भैरव भक्तों की विजय हुई और प्रशासन ने मंदिर खोल दिया है। मंदिर खुलते ही प्रथम आरती पुजारी प्रदीप कुमार व गणेशलाल ने सम्पन्न करवाई। श्रद्धालु मंदिर में मास्क पहन कर प्रवेश करेंगे व हाथों को सेनेटाइज करते हुए रेलिंग के भीतर से अंदर प्रवेश कर दस फिट की दूरी से बाबा के दर्शन करेंगे। दोनों मंदिरों के फेरी लगाना फिलहाल बंद है और घण्टियों को छूना भी मना है भक्त को दर्शन कर सीधे बाहर लौटना होगा। समिति ने मंदिर खुलवाने पर भैरव बाबा का आभार प्रकट किया है। जिला प्रशासन ने भक्तों की आवाज सुनी और उपखंड अधिकारी दिव्या चौधरी ने मंदिर में उपस्थित होकर मंदिर के दरवाजे खुलवाएं व कोरोना गाइडलाइन की पालना के निर्देश भी दिए।

श्रीडूंगरगढ टाइम्स। मंदिर के दरवाजे खोले गए।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स । श्रद्धालु मंदिर में बाबा के दस फिट दूरी से दर्शन कर सकेंगे।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। प्रशासन ने आज भैरव बाबा मंदिर खुलवाया।