ज्वलैर्स, हार्डवेयर के दुकानदारों ने समझी अपनी जिम्मेदारी। फोटों से देखें शहर के चिंताजनक हालात, अब व्यापार मंडल सहित हर व्यक्ति निभाए अपना दायित्व।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 10 जुलाई 2020। श्रीडूंगरगढ़ कस्बे में 15 कोरोना पॉजिटिव एवं इन पॉजिटिवों की सैंकडों लोगों के साथ रही कॉन्टेक्ट हिस्ट्री को देखते हुए चिकित्सा विभाग श्रीडूंगरगढ़ को खतरे के मुहाने पर खड़ा मान रहा है। ऐसे में श्रीडूंगरगढ़ शहर अब अपने निवासियों से उम्मीद भरे नजरों से शहर की सुरक्षा के लिए अपना दायित्व निभाने की अपील कर रहा है। शहर के जागरूक लोगों द्वारा सभी शहरवासियों को ही कोरोना फाइटर बनाने के लिए प्रयास किए जा रहे है एवं इसी प्रयासों में गुरूवार को व्यापार मंडल द्वारा समस्त व्यापारिक युनियनों की बैठक आयोजित की गई थी। हालांकि बैठक तो बेनतीजा रही लेकिन बैठक के बाद चुनिंदा व्यापारिक युनियनों ने पहल कर अपने जागरूक होने का प्रमाण दिया है। इसी क्रम में सबसे बडा निर्णय स्वर्णकार समाज ने लिया है। स्वर्णकार समाज अध्यक्ष बाबूलाल सहदेवड़ा ने बताया कि हिसार शादी स्वणर्कार समाज की ही थी एवं सर्वाधिक प्रभावित स्वर्णकार समाज ही हुआ है। संक्रमितों में एवं संक्रमितों के कॉन्टेक्ट हिस्ट्री में भी सर्वाधिक स्वर्णकार समाज के लोग ही है। ऐसे में स्वर्णकार समाज ने अपनी जिम्मेदारी समझते हुए दस दिनों तक समस्त ज्वैलर्स की दुकानों का लॉकडाउन रखने का निर्णय लिया है। इस निर्णय की पालना शुक्रवार सुबह से ही लागू हो गई एवं कस्बे में कोई भी ज्वैलर्स की दुकान खुली नहीं है। इसी प्रकार हार्डवेयर ऐसोसीएशन ने भी पहल कर अपनी दुकानें खोलने का समय सीमित किया है। एसोसीएशन के हनुमान सुथार ने बताया कि एसोसीएशन से जुडी समस्त दुकानें शाम पांच बजे तक अनिवार्य रूप से बंद कर दी जाएगी। स्वर्णकार समाज, हार्डवेयर व्यवसायियों की इस पहल के बाद कस्बे के अन्य दुकानदारों से भी जागरूकता की उम्मीद और बढ गई है।
देखें चिंताजनक हालात के फोटो
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 10 जुलाई 2020। शुक्रवार सुबह सुबह ही कस्बे के बाजारों में भारी भीड़ देखी जा रही है एवं शुक्रवार सुबह सीओ धर्माराम गिला जब बाजार का राऊंड लेने पहुंचें तो उन्हे भी भारी भीड़ का सामना करना पडा। इन फोटो के माध्यम से हम यह भी देख सकते है कि जब सीओ की गाडी के सामने ही इतनी भीड़ भाड़ का माहौल है तो अधिकारियों के बाजार में नहीं होने के दौरान क्या हालात होते होगें। यह स्थिति चिंतनीय है शहर के वर्तमान हालातों में आम जनता को भी अत्यंत आवश्यक कार्य होने पर ही घरों से बाहर निकलना चाहिए।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। बाजार में नजर आएं लोगों ने आज मास्क तो अधिकांश ने पहना है।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। पुलिस उप अधीक्षक के बाजार राउंड के दौरान बाजार में नजर आई भीड़।