May 10, 2024

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 11 जून 2023। एक ओर जहां अनेक प्रगतिशील परिवार दहेज नहीं लेकर संस्कारित बेटी को ही अमूल्य गहना मानकर विवाह संपन्न कर रहें है वहीं आज भी अनेक परिवार दहेज के लालच में घर उजाड़ रहें है। गांव रीड़ी निवासी डूंगरराम भार्गव की पुत्री पूजा ने थाने पहुंच कर पति मनोज भार्गव, ससुर प्रकाश भार्गव, सास मुन्नीदेवी, पति का भाई गोविंद तथा रीड़ी निवासी सुनिता पत्नी कैलाश के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है। पीड़िता ने पुलिस को बताया कि उसका विवाह 2014 में देशनोक निवासी मनोज के साथ किया गया जिसमें उसके पिता ने 111 बेस, 32 हजार नगदी, 50 हजार एफडी तथा सोने चांदी के गहने सहित दान दहेज दिया था। परंतु आरोपीगण तभी से कम दहेज का ताना देकर समाज में नाक कटवाने की बात कहकर प्रताड़ित करना प्रारंभ कर दिया। आरोपी एक लाख नगद व एक मोटरसाइकिल की मांग तभी से करते रहें तथा आरोपी जब भी पीहर वाले उसे लेने जाते तो कम दहेज का ओलमा देते। परिजनों ने एफडी तुड़वा कर रूपए भी दे दिए फिर भी आरोपियों ने 2021 में उसे धक्के देकर घर से निकाल दिया। मार्च 2023 में आरोपी रीड़ी आए व गाली गलौच करते हुए मारपीट करने लगे। आरोपियों ने मांग पूरी नहीं करने पर पार्थिनी को नहीं बसाने की बात कही। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच प्रारंभ कर दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!