श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 15 जुलाई 2021। कोरोना की दूसरी वेव भले ही धीमी पड़ गई है लेकिन यह पूरी तरह से खत्म नहीं हुई है और बुधवार को जिले में 1516 सैंपल में दो नए पॉजिटिव रिपोर्ट हुए। वैक्सीन उपलब्ध नहीं होने के कारण आज बीकानेर ग्रामीण में 11 केंद्रो पर वैक्सीन लगेगी। इनमें खाजूवाला, लूणकरणसर, कोलायत के केन्द्र शामिल है परन्तु इनमें श्रीडूंगरगढ़ का कोई केन्द्र शामिल नहीं है। आज क्षेत्र में जीरो वैक्सीनेशन है और कोवैक्सीन व कोविशिल्ड का पहला डोज लगवा चुके नागरिकों के दूसरे डोज का समय हो गया है परन्तु वैक्सीन की किल्लत के चलते वे वैक्सीनेशन से वंचित है। ये नागरिक बेसब्री से दूसरी डोज के इंतजार में लगातार फोन कर वैक्सीन की उपलब्धता के बारे में पुछताछ कर रहें है। वहीं बड़ी संख्या में युवाओं को अभी पहली डोज लगवाने का इंतजार है।



[responsivevoice_button voice="Hindi Female" buttontext="हिंदी में न्यूज़ सुने "]