गांवो के विकास का करोड़ों का फंड अब हो सकेगा शीघ्र जारी, सरकार ने दिए ये आदेश।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 15 जुलाई 2021पंचायत समितियों एंव ज़िला परिषद में पंद्रहवाँ वित्त आयोग एवं राज्य वित्त आयोग में पड़ी करोड़ों की राशि अब शीघ्र ही विकास के लिए जारी हो सकेगी।

राज्य सरकार ने सभी ग्राम पंचायतों, पंचायत समितियों व जिला परिषदों में स्थायी समितियों के चुनाव करवा कर स्थाई समिति के गठन के आदेश जारी किए है। बता देवें सदैव प्रधान के चुनाव के बाद इन समितियों का चुनाव एक माह के भीतर ही करवाना होता है, जिससे प्रशासन समिति के अनुमोदन के पश्चात विकास मद की राशि के आवंटन की प्रक्रिया संपादित की जाती है, परन्तु इस बार कोरोना के कारण सरकार ने इनके गठन की स्वीकृति जारी नहीं की थी। अब सरकार ने आदेश जारी कर स्थायी समितियों के गठन हेतु तिथियों की घोषणा कर दी है। इसमें ग्राम पंचायत हेतु 4अगस्त, पंचायत समिति द्वारा 5 अगस्त और जिला परिषद द्वारा 6 अगस्त तक नियमानुसार बैठक सम्पन्न करवाकर चुनाव पूर्ण करने की सूचना शासन सचिव को भिजवाने के निर्देश दिए है। कांग्रेस पीसीसी अध्यक्ष गोंविद सिंह डोटासरा के बीकानेर प्रवास के समय भी सरपंच एसोसिएशन ने बीकानेर में उन्हें ज्ञापन देकर स्थायी समितियों का गठन शीघ्र करवाने की मांग की थी। अब इन समितियों के माध्यम से जारी होने वाली केन्द्र के15वें वित्त आयोग व राज्य के 6वें वित्त आयोग की स्वीकृतियां प्रशासन स्थायी समिति द्वारा अनुमोदन कर स्वीकृति हेतु प्रस्तावित की जा सकेगी। अब इनके गठन से गांवो के विकास की मांग कर रहें सरपंचो को राहत मिलेगी। इनमें रखी करोंड़ो की राशि अब जनता के बीच आ सकेगी और गांवों के विकास को गति मिल सकेगी।

विकास का मजबूत आधार है स्थायी समिति।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। सभी पंचायत समिति में प्रधान के चुनाव के बाद पंचायत समिति सदस्यों में से किसी की अध्यक्षता में स्थायी समित का गठन होता है। ये समिति विकास की एक मजबूत कड़ी है क्यों की बड़ी राशि इस समिति के माध्यम से विकास के जारी की जाती है। पंचायती राज की अनेक समितियों के बीच पूर्व में पंचायत समिति में शिक्षा समिति व स्थायी समिति प्रमुख हुआ करती थी परन्तु तृतीय श्रेणी शिक्षकों के तबादलों की बागडोर शिक्षा विभाग द्वारा अपने हाथ में लेने के बाद इस समिति की शक्तियां भी क्षीण हो गई व स्थायी समिति की शक्तियों में वृद्धि हुई है। इसी कारण इसके गठन का भी विशेष महत्व है।