श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 15 जुलाई 2021। केंद्र व राज्य सरकार ने सरकारी कर्मियों व पेंशनर्स को तोहफा देते हुए महंगाई भत्ता 11% बढ़ाया और अब ये भत्ता 28% हो गया है। इससे केंद्र के 48.34 लाख और राज्य के 8 लाख कर्मचारियों को सीधा लाभ मिलेगा। इससे केंद्रीय व राज्य कर्मचारियों और पेंशनभोगियों को लाभ मिलेगा। यह बढ़ोतरी मूल वेतन/पेंशन के मौजूदा 17% की दर से 11% ज्यादा है। केंद्र के इस फैसले के बाद राज्य सरकार ने भी राज्य कर्मचारियों व पेंशनर्स का महंगाई भत्ता 11% बढाकर 28% कर दिया। बता देवें राजस्थान में भी कर्मचारियों के 3 महंगाई भत्ते ड्यू है जो कोरोना संकट के चलते रोक लिए गए थे।



[responsivevoice_button voice="Hindi Female" buttontext="हिंदी में न्यूज़ सुने "]