May 20, 2024

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 30 जून 2021। माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने 11 लाख स्टूडेंट्स का 10वीं बोर्ड का परीक्षा परिणाम अगस्त में जारी होगा। बोर्ड में इस संबंध में तैयारियां शुरू कर दी है। 10वीं बोर्ड के परीक्षा परिणाम में विद्यार्थियों को अंक तय किए गए फॉर्मले के मुताबिक 45:25:10:20 के अनुपात में मिलेंगे। इसमें आठवीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा 2019 के नंबरों का 45% , 9वीं का 25% और 10वीं के 10% और 20% सत्रांक के आधार पर नंबर तय होंगे। बोर्ड ने सभी जिला शिक्षा अधिकारियों को इस संबंध में निर्देश जारी कर दिए हैं। अंक निर्धारण समितियों को 12 जुलाई तक ऑनलाइन 10वीं कक्षा के अंक भेजने होंगे।

ऐसे समझे ग्रेडिंग को

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। 8वीं बोर्ड में विद्यार्थियों को ग्रेड दिया जाता है लेकिन 10वीं बोर्ड की परीक्षा का रिजल्ट अंको में तैयार किया जाएगा। जैसे किसी विद्यार्थी ने कक्षा आठ में A+ग्रेड हासिल की थी तो उसे अब 91-100 अंक, A मिलने पर 76-90, B वाले विद्यार्थी को 61-75, C मिला हो तो 41-60, और किसी विद्यार्थी के D ग्रेड आई हो तो 0-40 नंबर ही 10वीं की मार्कशीट में जुडेंगे। जिन तीन विषय में विद्यार्थी ने अधिक अंक प्राप्त किए हैं उनके नंबर 10वीं की मार्कशीट में जोड़े जाएंगे।

12वीं का रिजल्ट 31 जुलाई तक देना होगा, 7 तक भेजने होंगे नंबर

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। सर्वोच्च न्यायालय के निर्देशानुसार बारहवीं कक्षा का परीक्षा परिणाम बोर्ड को 31 जुलाई तक जारी करना होगा। इसी डेट लाइन के मुताबिक बोर्ड अपनी तैयारी कर रहा है। 12वीं कक्षा के अंक निर्धारण समितियों को 7 जुलाई तक संस्था प्रधानों को एक जुलाई तक भेजने की अंतिम तिथि 28 जून निर्धारित थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!