May 20, 2024

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 30 जून 2021। कल एक जुलाई से बैंकिंग और आयकर में कई नियम बदलने जा रहे हैं जिससे प्रत्येक आम नागरिक की जेब पर आर्थिक बोझ बढ़ाएगा। गुरूवार से बैंक सर्विस, गैस सिंलेडर, कार व बाइक मंहगी हो रही है और इनमें भारतीय स्टेट बैंक के नए नियम प्रमुख है। बैंक अब महिने में चार बार से ज्यादा नकद निकासी पर शुल्क वसूलने जा रहा है। भारतीय स्टेट बैंक शाखा हो या एटीएम अब सिर्फ महीने में चार बार ही नकद निकाल सकेंगे। इसके बाद हर निकासी पर 15 रूपए के साथ जीएसटी शुल्क आपके खाते से कटेंगा। 10 पन्नों की मुफ्त मिलने वाली चेक बुक के लिए बैंक अब 40 रूपए शुल्क और जीएसटी चार्ज वसूलेंगे। अगर इंमरजेंसी में चेक बुक ली, तो चार्ज 50 रूपए हो जाएगा। हां अगर चेक बुक के जरिए अगर आप होम ब्रांच से ही रूपए निकालते हैं तो शुल्क में छूट मिल सकती है। यह नियम वरिष्ठ नागरिकों पर लागू नहीं होगा। उन्हें पहले की तरह चेक बुक मुफ्त में ही मिलेगी। सिंडिकेट बैंक का केनरा बबैंक में तो कॉरपोरेशन और आंध्रा बैंको का यूनियन बैंक में विलय किया गया है। अब इन बैंकों के ग्राहकों को नई चेक बुक लेनी होगी। अपडेट आईएफएससी कोड का श्रभी इस्तेमाल करना होगा।

एलपीजी सिंलेडर की कीमतें बदलेंगी

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। हर महीने की तरह एक जुलाई से भी रसोई गैस सिलेंडर की कीमतें बदल जाएंगी। हालांकि यह बदलाव किताने का होगा यह नय नहीं है परन्तु अंनरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के दाम बढ़ने से कीमतों में इजाफा तय माना जा रहा है।

कार व बाइक भी मंहगी होंगी।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। देश की सबसे बड़ी कार निर्माता मारूति सुजुकी इंडिया की कारें और हीरो की बाइक एक जुलाई से महंगी हो जाएंगी। हीरो स्कूटर और मोटरसाइकिल के एक्स-शो कीमतें तीन हजार रूपए तक बढ़ा रहा है। वहीं मारूति भी अपनी कई सेगमेंट की कारों के दाम बढ़ाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!