October 9, 2024

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 9 सितम्बर 2024। शहीद कैप्टन चंद्र चौधरी के 22वें बलिदान दिवस के उपलक्ष्य में उनके पैतृक गांव में बने शहीद स्मारक पर दिन भर श्रृद्धांजलि का दौर चला। गांव में युवाओं ने शहीद को अपने रक्त दान देकर श्रृद्धांजलि दी। यहां 100 युवाओं ने रक्तदान किया। वहीं एक युवा ने गांव नहीं पहुंच पाने के कारण बीकानेर पीबीएम चिकित्सालय पहुंच कर अपना रक्तदान किया। शहीद स्मारक पर जम कर शहीद अमर रहे के नारे लगे गए। रक्तदान में बीकानेर पीबीएम चिकित्सालय की टीम ने रक्त संग्रहण किया। वहीं दूसरी और बीकानेर स्थित शहीद कैप्टन चंद्रचौधरी स्माकर पर बाक्सिंग एवं कबड्डी के महा मुकाबलों में दमखम दिखाने का दौर जारी रहा है। यहां क्षेत्र के गांव रीड़ी के उद्यमी एवं बीकोनर स्थित टीएम ज्वैलर्स के मालिक मोहनलाल तावणियां ने शहीद को श्रृद्धांजलि देते हुए प्रतियोगिता आयोजन में सहयोग दिया है।
शहीद स्मारक पर लगे मेले, शामिल हो जन जन-उमा मित्तल।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। शहीद स्मारक पर प्रति वर्ष श्रद्धा के साथ मेले लगे और मेलों में युवा व नई पीढ़ी के बच्चे जरूर शामिल हो। देश के लिए अपने प्राणोत्सर्ग करने वालों के बलिदान का सम्मान हर नागरिक करें। ये बात उपखंड अधिकारी उमा मित्तल ने शहीद कैप्टन चंद्र चौधरी को श्रद्धाजंलि देते हुए कही। उन्होंने रक्तदान कर शहीद को श्रद्धाजंलि देने वाले सभी युवाओं का हौसला बढ़ाया। इस दौरान रक्तदान करने पहुंची कुछ महिलाओं को भी मित्तल ने सराहा। आयोजन में मित्तल ने गांव में अच्छी सेवाएं देने के लिए एएनएम मीरा और प्रतिवर्ष शहीद स्मारक पर रक्तदान में दूध व श्रद्धाजंलि देने आए बच्चों को मिठाई की सेवा देने के लिए युवा हीरालाल मिस्त्री का साफा पहना कर सम्मान किया। इस दौरान सरपंच एसोसिएशन अध्यक्ष लक्ष्मणराम जाखड़ तहसीलदार राजवीरसिंह कड़वासरा, समाजसेवी श्यामसुंदर आर्य, प्रधान प्रतिनिधि केसराराम गोदारा ने भी शहीद स्मारक पर पुष्पाजंलि अर्पित की।
वीरांगना ने दी श्रद्धाजंलि, पिता ने जताया आभार, युवाओं ने दी सेवा।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। वीरांगना शारदा देवी ने शहीद प्रतिमा पर श्रद्धाजंलि अर्पित की। इस दौरान अतिथियों का सम्मान साफा, शॉल व फुलमालाओं से किया गया। शहीद के पिता कन्हैयालाल सिहाग ने गांव की युवा शक्ति सहित सभी अतिथियों व रक्तदाताओं का आभार जताया। पीबीएम की रक्त संग्रहण टीम ने डॉ कुलदीप मेहरा के निर्देशन में रक्त संग्रहण किया। टीम ने आयोजकों का आभार जताया। बलिदान दिवस की पूर्व संध्या पर देशभक्ति गीतों के कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया। कार्यक्रम का संचालन शिक्षाविद रामप्रताप जाखड़ ने किया। आयोजन में हीरालाल सहू, निराणाराम गिला, हड़मानाराम नाई, सहीराम जाखड़, पूनमसिंह, रामकरण नाई, हड़मानाराम जाखड़, राकेश स्वामी, हीरालाल मिस्त्री, सोहनलाल डोगवाल, महेन्द्र स्वामी, पवन मालिया, सादुल सिंह, हनुमान सिंह, गोपाल सारण, किशोर नाई, कमलेश नायक, राजेंद्र मेघवाल, शक्ति सिंह, रुपाराम सुथार, रुपाराम जाखड़, अशोक सियाग, मांगीलाल सियाग, पूर्णाराम मेघवाल, संपत जाखड़ सहित अनेक युवाओं ने सक्रिय रूप से अपनी सेवाएं दी। इस दौरान गांव सहित आस पास के गांवो व ढाणियों से भी मौजिज लोग शहीद स्मारक पहुंचे व शहीद को श्रद्धाजंलि दी।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। सभी अतिथियों ने शहीद को पुष्पाजंलि अर्पित की।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। युवाओं ने उत्साह के साथ किया रक्तदान।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। दूर दराज के गांवो से भी युवा पहुंचे रक्तदान करने।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। सभी रक्तदाताओं का सम्मान किया गया।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। अतिथियों का किया सम्मान, शहीद पिता ने जताया सभी का आभार।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। युवा शक्ति ने आयोजन की संभाली सभी सेवाएं।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। सभी रक्तदाताओं का किया सम्मान।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। युवाओं का बढाया हौसला।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। उपखंड अधिकारी ने किया मीरा देवी का सम्मान।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। ग्रामीण युवाओं ने उत्साह के साथ दी सेवाएं।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। गांव के युवा सांवरमल चौधरी ने बीकानेर के पीबीएम पहुंच कर किया रक्तदान।
error: Content is protected !!