October 9, 2024

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 9 सितम्बर 2024। श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र में इन दिनों खेल एवं शैक्षिक प्रतियोगिताओं का दौर चल रहा है, रविवार को क्षेत्र के गांव गुंसाईसर बड़ा के अंडर 15 वर्षीय खिलाड़ियों ने जिला स्तरीय नेहरू कप जिता वहीं गांव लोड़ेरां में आगामी 12 से कबड्डी का रोमांच शुरू होगा। वहीं 28 सितम्बर को गीता लिखित प्रतियोगिता आयोजित होगी। पढ़ें युवाओं से जुड़ी तीनों खबरें एक साथ।
गुंसाईसर की बेटों ने उठाई हॉकी स्टिक, जित लिया नेहरू कप, अब खेलेगें राज्य स्तर पर।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 9 सितम्बर 2024। शिक्षा के साथ साथ खेलों में भी श्रीडूंगरगढ़ की प्रतिभाएं अब लगातार सफलताएं प्राप्त कर रही है एवं यहां अब विभिन्न खेलों में राज्य स्तरीय खिलाड़ी बनने वाले तो अनेकों युवा तैयार हो चुके है। क्षेत्र के खेलप्रेमियों को गर्वित करने वाली खबर सोमवार को बीकानेर से आ रही है जहां सार्दुल स्पोर्टस स्कूल में आयोजित हॉकी खेल के जिला स्तरीय नेहरू कप को श्रीडूंगरगढ़ के गांव गुंसाईसर बड़ा के बेटों ने जीत लिया है। हॉकी के प्रति रूची जगाने एवं बचपन से ही खिलाड़ी तैयार करने के लक्ष्य से विभाग द्वारा यह अंडर 15 वर्षीय प्रतियोगिता आयोजित की जाती है। गुंसाईसर बड़ा के आर्दश स्कूल की टीम ने सोमवार को प्रियदर्शनी स्कूल बीकानेर की टीम को 8-0 के बड़े अंतर से एकतरफा से मैच में हरा दिया है। कोच श्रवणसिंह ने बताया कि टी में शामिल खिलाड़ी रोहित व महिपाल ने 2-2, योगेश, सुनील मेघवाल व श्यामसुंदर ने 1-1 गोल किया। विद्यालय निदेशक मूलचंद गोदारा ने बताया कि अब खिलाड़ी बाडमेर जिले के बालोतरा में होने वाले राज्य स्तरीय नेहरू कप में भाग लेगें।


दुधीया रोशनी में होगा कबड्डी का नाईट टुर्नामेंट का पांचवा सीजन 12 सितम्बर से, तैयारियां जोरों पर।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 9 सितम्बर 2024। श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र के गांव लोड़ेरां में हर वर्ष आयोजित हो रही श्री गुंसाईजी रात्रिकालीन कबड्डी प्रतियोगिता का पांचवा सीजन आगामी 12 सितम्बर को शुरू होगा। ग्रामीणों के सामूहिक सहयोग से आयोजित हो रही इस प्रतियोगिता के लिए ग्रामीणों में खासा उत्साह है एवं तैयारियां को अंतिम रूप दे दिया गया है। महिला एवं पुरूष दोनो वर्गों के लिए आयोजित इस प्रतियोगिता का उदघाटन 12 सितम्बर को शाम पांच बजे विधायक ताराचंद सारस्वत, प्रधान पति केशराराम गोदारा, थानाधिकारी इंद्रकुमार, सरपंच मुखराम नैण, पंचायत समिति सदस्य रामनारायण गोदारा, उपसरपचं तुलछाराम गोदारा करेगें। गांव के श्री गुंसाईजी ताल मैदान में मेट पर होने वाली इस प्रतियोगिता में पुरूर्ष वर्ग की इंट्री फीस 500 रुपए रखी गई एवं महिला वर्ग के लिए टीमों की इंट्री फ्री रखी गई है। वहीं पुरूष वर्ग में विजेताओं को 31 हजार, 21 हजार व 51सौ रुपए के नकद पुरस्कार, महिला वर्ग में 7100 व 5100 रुपए का नकद पुरस्कार विजेताओं को दिया जाएगा।
5100 से ज्यादा विद्यार्थी याद करेगें गीता श्लोक, प्रतियोगिता 28 को।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 9 सितम्बर 2024। बीकानेर के शिवबाड़ी स्थित मानव प्रबोधन प्रन्यास शिव मठ द्वारा गीता के संबध में आने वाली पीढ़ी में जागरूकता एवं ज्ञान बढ़ाने के लक्ष्य से प्रतिवर्ष आयोजित करवाई जाने वाली गीता प्रतियोगिताओं का इस वर्ष का दौर शुरू हो गया है। प्रतियोगिता के तहसील प्रभारी कांतिप्रकाश दर्जी ने बताया कि इस वर्ष 28वीं प्रतियोगिता आयोजित होगी एवं यह 28 सितम्बर को विद्यालय स्तर पर सुबह 11 से 12 बजे तक आयोजित होगी। इस बार प्रतियोगिता में श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र के 18 विद्यालय, 3 महाविद्यालयों से करीब 5100 से अधिक विद्यार्थी भाग लेगें एवं गीता के श्लोकों एवं गीता में दिए गए प्रवचनों को याद कर जीवन में मजबुत नागरिक बनने की राह पर अग्रसर होगें।

error: Content is protected !!