एकदिवसीय योग कार्यशाला में सैकड़ों छात्र-छात्राओं ने किया योग।




श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 11 अक्टूबर 2019। गुसाईंसर बड़ा में आज पहली बार आदर्श विद्यालय में सैंकड़ों विद्यार्थियों ने एक साथ योग सीखा। योग शिक्षा जागरुकता अभियान श्रीडूंगरगढ़ व योगा लाईफ फाउण्डेशन जर्मनी ने आदर्श सरस्वती विद्या मंदिर उच्च माध्यमिक विद्यालय में एकदिवसीय योग शिविर का आयोजन किया। योगगुरू पूनम शर्मा, और योगगुरू ओम प्रकाश कालवा ने बच्चों को मानसिक क्षमता बढ़ाने के योग बताए हुए कई योगासनों का अभ्यास करवाया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कंचन लता भनोत ने विद्यार्थियों को स्वस्थ जीवन में योग का महत्व बताया। कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्था निदेशक मूलचंद गोदारा ने की । शिविर में योग शिक्षकों ने छात्र – छात्राओं प्राचीन चिकित्सा पद्धति योग व आयुर्वेद को जीवन में अपनाने के लिए प्रेरित किया। संस्था द्वारा योगगुरू ओमप्रकाश कालवा व योगगुरू पूनम शर्मा को प्रतिक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। योगगुरु पूनम शर्मा व योगगुरु ओम कालवा ने विद्यार्थियों को योगाभ्यास करवाया।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। सैंकड़ों छात्र छात्राओं ने योग किया।