May 8, 2024

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 11 दिसम्बर 2022। मानव ही मानव का जीवन बचाने में काम आए यही मानवता है और इसके लिए अंगदान करना सर्वोच्च कदम है। अंगदान की प्रेरणा देने और अंगदाता, अंगग्रहीता को समाज में कोई बीमार के रूप में ना देख कर सामान्य स्वस्थ नागरिक के रूप देखने का संदेश देने के लिए सरकार की सहायता से नेशनल ट्रांसप्लांट गेम्स का आयोजन किया जा रहा है। और श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र के लिए गर्व की बात है कि मुम्बई में नर्मदा किडनी फाउंडेशन के तत्वाधान में आयोजित 15वें नेशनल ट्रांसप्लांट गेम्स में क्षेत्र के युवा ने एक स्वर्ण ओर एक रजत पदक प्राप्त किया है। क्षेत्र के विद्युत विभाग के सहायक अभियंता उपनी में तकनीकी सहायक पद पर कार्यरत रामदेव जाट ने राजस्थान की टीम की ओर से इस प्रतियोगिता में भाग लिया। पूरे राज्य से 12 खिलाड़ियों ने भाग लिया और प्रतियोगिता में देश के सभी राज्यो से अंगदान करने वाले या अंगप्राप्त करने वाले खिलाड़ियों ने भाग लिया। रामदेव जाट मूलतः सीकर के निवासी हैं और वो एक किडनी के अंग प्राप्तकर्ता है। रामदेव ने 100 मीटर दौड़ में स्वर्ण और 50 मीटर दौड़ में रजत पदक प्राप्त किया।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। रामदेव ने जीत लिया गोल्ड व सिल्वर। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!