श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 10 जनवरी 2025। क्षेत्र के युवा कांग्रेसी नेता हेतराम जाखड़ ने शुक्रवार को बिग्गाजी फिलिंग स्टेशन, रीड़ी पर चूरू सांसद राहुल कस्वां व बीकानेर के कांग्रेसी नेता गोविंदराम मेघवाल से मुलाकात की। जाखड़ ने वन नेशन वन इलेक्शन पर पूरजोर रोष जताते हुए ग्रामीण जनप्रतिनिधियों के विरोध से अवगत करवाया। उन्होंने दोनों नेताओं से जनप्रतिनिधियों की भावनाओं को दिग्गज नेताओं तक पहुंचा कर संसद में तानाशाही केंद्र सरकार को घेरने का आग्रह किया। जाखड़ ने बताया कि इस दौरान किसान आंदोलन के बारे में भी चर्चा की गई व किसान नेता जगजीत सिंह डलेवाल के स्वास्थ्य को लेकर चिंता भी जताई गई। जाखड़ ने दोनों नेताओं का स्वागत सम्मान भी किया। नेताओं ने उनके आग्रह को स्वीकार करते हुए आलाकमान से चुनाव व किसान आंदोलन को लेकर बातचीत करने की बात कही। जाखड़ ने दोनों नेताओं का अभिनंदन भी किया। इस कार्यक्रम में सडू सरपंच मनोज ढाका व प्रधान प्रतिनिधि केसराराम गोदारा सहित अनेक ग्रामीण मौजूद रहें।