युवाओं की पहल, गौवंश के गले में बांधी रेडियम पट्टियां।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। गांव देराजसर के युवाओं ने गौसेवा में एक नई पहल करते हुए सड़कों के किनारे करीब 250 से अधिक गौवंश को रेडियम पट्टियां पहनाई। शुक्रवार को देराजसर निवासी वासुदेव सोनी, बाबूलाल स्वामी, गोपाल शर्मा, नीतेश शर्मा, विष्णु शर्मा, श्यामसुंदर शर्मा, अशोक मूंधड़ा, गोविन्द मूंधड़ा, ललित मूंधड़ा, हर्ष पारीक, नारायण और प्रशांत ने लखासर-दुलचासर सड़क मार्ग पर, जयपुर हाईवे पर सेरुणा, झंझेऊ, जोधासर के आस पास 250 से ज्यादा गौ वंश एवं नंदी को गुड़ खिलाकर रेडियम बेल्ट बांधे। युवा अशोक मूंधड़ा ने कहा कि पशुपालक गौवंशों को बेसहारा ना छोड़ कर उन्हें सुरक्षित अपने घरों में रखे जाने की बात कही। इनसे होने वाली सड़क दुर्घटनाओं में जान माल का भी नुकसान होता है व इन बेजुबानों की जान भी चली जाती है। ऐसे में लोग इन्हें सड़कों पर नहीं छोड़े और कम से कम रेडियम बेल्ट तो पहनाकर ही रखें। सभी युवाओं ने मूंधड़ा की बात का समर्थन करते हुए गौसेवा को कर्तव्य मानकर कार्य करने का संकल्प भी लिया।
कल्याणसर की गौशाला में गाय की सर्जरी कर बच्चे का सुरक्षित जन्म करवाया।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। कल्याणसर नया की श्रीजसनाथजी पीड़ा ग्रस्त गौशाला में शुक्रवार को एक गाय की सर्जरी कर बच्चे का सुरक्षित जन्म करवाया गया। पशु चिकित्सक सुनील और हनुमान गोदारा सहित छोटूलाल गोदारा ने अपनी सेवाएं दी। गौशाला समिति सदस्यों ने बताया कि बच्चा फंस जाने के कारण गाय की हालत खराब हो गई जिससे चिकित्सकों ने सर्जरी कर बच्चे का जन्म करवाया। उन्होंने बताया कि गाय व बच्चा दोनों ही सुरक्षित है।
धूमधाम से मनाया कृष्ण जन्मोत्सव, बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। कोटासर के भोमियाजी मंदिर प्रांगण में आयोजित भागवत कथा के चौथे दिन शुक्रवार को नंदोत्सव धूमधाम से मनाया गया। कथावाचक प्रकाश तिवाड़ी ने भगवान के 24 अवतारों की कथा का वर्णन किया। जैसे ही पांडाल में कृष्ण जन्म की घोषणा हुई पांडाल जय कन्हैयालाल की के जयकारों से गूंज उठा। श्रद्धालुओं ने लाला का स्वागत करते हुए खूब झूमते हुए भजनामृत का आनंद लिया। कथा में बड़ी संख्या में ग्रामीण शामिल हुए। सभी को प्रसाद वितरण किया गया। कथा श्रवण के लिए पहुंचे दुलचासर के श्रीराम सोनी, दुर्गाराम महिया, गोविंदराम महिया, मास्टर देवीलाल, भागीरथ सेन, भागीरथ महिया, काशीराम महिया, हंसराज नाई, गोविंदराम नाई, गोविंदराम महिया, सूडसर से भीखाराम गवाला, गिरधारी भादू, विजयसिंह राठौड़, सुरजनसिंह खींची, लालसिंह खींची, दुसारना पीपासरिया पेमाराम गोदारा, मास्टर मघाराम गोदारा, भोजास के लालसिंह राजपुरोहित का मंच से सम्मान किया गया। अतिथियों ने कथा में सहयोग सेवा का समर्पण किया।
जूनियर बालिका की टीम रवाना, अधिकांश खिलाड़ी श्रीडूंगरगढ़ से।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। जूनियर बालिका कबड्डी टीम आज बीकानेर से कोटा के लिए रवाना हुई। बता देवें इस टीम में अधिकांश खिलाड़ी श्रीडूंगरगढ़ से शामिल है। रीड़ी सरपंच प्रतिनिधि हेतराम जाखड़, शहीद सम्मान समारोह समिति अध्यक्ष सीताराम सिहाग सहित सदस्यों ने बालिकाओं को श्रेष्ठ प्रदर्शन की बात कहते हुए शुभकामनाएं दी।