श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 20 जून 2021। गत 6 जून को जलदाय विभाग के सहायक अभियंता कार्यलय में बनी लैब से फ्रिज चुराने वाले चोर कार्मिक को श्रीडूंगरगढ़ पुलिस ने रविवार को गिरफ्तार कर लिया है। मामले के जांच अधिकारी एएसआई रविन्द्र सिंह ने बताया कि आरोपी कार्मिक बांसवाड़ा में मुस्लिम कालोनी निवासी पीर मोहम्मद उर्फ पीरु अभी विभाग का ट्यूबवेल ऑपरेटर है और ठेके के माध्यम से लगा हुवा है। आरोपी गत 6 जून को चोरी कर सामान टेक्सी के माध्यम से ले जा रहा था तभी विभाग के नियमित कार्मिक पहुंच गए थे और पुलिस को बुला लिया गया था। लेकिन तब तक आरोपी भाग छुटा था और टैक्सी चालक को उसी दिन गिरफ्तार कर लिया गया था। यह आरोपी कार्मिक रविवार को पुलिस के हाथ आया है।