April 20, 2024

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 27 जनवरी 2023। श्रीडूंगरगढ़ में बीदासर मार्ग पर व सूडसर में स्थित रेलवे फाटक पर अंडर ब्रिज बनवाने के लिए रेल विभाग ने प्रशासन से एनओसी मांगी है। कार्यवाहक उपखंड अधिकारी राजवीर कड़वासरा, सिटी पटवारी शंकर जाखड़, सूडसर पटवारी निकिता चौधरी व रेलवे के सीनियर सेक्शन इंजीनियर हरिहर सुथार ने आज सुबह मौका निरीक्षण किया। प्रशासनिक दल ने ओवर ब्रिज के लिए धरना देकर बैठे संघर्ष समिति के सदस्यों से भी वार्ता की। वार्ता में समिति के श्याम आर्य, कन्हैयालाल सिहाग, तोलाराम जाखड़, श्रवणराम भांभू सहित उपस्थित सदस्यों ने एकराय से श्रीडूंगरगढ़ रेलवे फाटक पर अंडर ब्रिज के लिए सख्त आपत्ति दर्ज करवाई। सभी ने एक स्वर में ओवर ब्रिज का ही निर्माण करवाए जाने की मांग की है। समिति सदस्यों ने टीम से कहा कि इस मार्ग पर ट्रैफिक भार का रेलवे दुबारा आंकलन करें, दोनो तरफ बस्ती बसी होने के कारण अंडर ब्रिज बरसात के दिनों में खतरनाक साबित होगा व मूंगफली उत्पादन को देखते हुए अंडर ब्रिज हरगिज जनहित में नहीं होगा। समिति ने प्रशासन की टीम से ओवरब्रिज ही बनवाने की मांग करते हुए ओवरब्रिज के लिए संघर्ष जारी रखने की घोषणा करते हुए इसे तेज करने की बात कही है।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। ओवर ब्रिज निर्माण के लिए धरना दे रही समिति के सदस्यों की वार्ता, समिति ने जताई आपत्ति।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। रेल विभाग व स्थानीय प्रशासन की टीम ने किया मौका निरीक्षण।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। सूडसर में देखा मौका।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!