June 24, 2025
0000100

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 30 नवम्बर 2024। कस्बे के कालूबास में सैनी परिवार में आगामी 5 दिसम्बर को विवाह समारोह है और इस विवाह समारोह के लिए घर में चल रहे निर्माण कार्य को अंतिम रूप दिया जा रहा है। शनिवार को इसी निर्माण कार्य में मिस्त्री को रूपए देने के लिए परिवार का युवक हिमांशु सैनी बैंक गया। दोपहर करीब 2 बजे बैंक से 50 हजार रुपए निकलवा कर घर जाने के लिए रवाना हुआ। लेकिन घर पहुंचा तो उसके होश उड़ गए और रूपए रास्ते में कहीं गिर जाने का पता चला। हिमांशु पुरानी घासमंडी में स्थित पीएनबी बैंक से पैसे निकलवा कर रानी बाजार, कालू रोड़ होते हुए अपने घर गया था एवं रास्ते में वापस आकर ढूंढने का प्रयास भी किया है। लेकिन रूपए नहीं मिले है, ऐसे में सैनी परिवार ने खोया-पाया के माध्यम से अपील करते हुए किसी को भी मिलने पर लौटाने का आग्रह किया है। किसी को भी ये रुपए सड़क पर गिरे हुए मिले तो वह परिजनों को 9879087727, 9680825278 नम्बरों पर सूचना दे सकता है। श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स भी अपने पाठकों से पीडित सैनी परिवार की मदद कर ईमानदारी की मिसाल क्षेत्र में रखने की अपील करता है।