श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 8 अगस्त 2020। बीकानेर निवासी वर्षीय युवक नारायण उर्फ नरेश गहलोत को फोन कर बीकानेर से श्रीडूंगरगढ़ के गांव बिग्गा बुलाकर उसे बंधक बना लिया गया। युवक के साथ बेरहमी से मारपीट की गई और मारपीट में गम्भीर घायल युवक ने 14 दिनों तक मौत से संघर्ष करने के बाद युवक ने शुक्रवार रात्रि बीकानेर पीबीएम हॉस्पिटल में दम तोड़ दिया। श्रीडूंगरगढ़ थानाधिकारी वेदपाल शयोरण ने बताया कि गत 25 जुलाई को हुई इस वारदात के बाद अन्य ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी थी और पुलिस ने मौके पर पहुंच कर घायल युवक को श्रीडूंगरगढ़ चिकित्सालय पहुंचाया था। घटना के संबंध में 27 जुलाई को मृतक के भाई पवन कुमार ने 4 नामजद ओर 5-6 अन्य लोगो के खिलाफ मामला बंधक बनाकर मारपीट करने का मामला दर्ज करवाया था। जिसकी जांच एएसआई हेतराम को सौंपी गई थी। घटना में घायल युवक की मृत्यु के बाद मुकदमे में धारा 302 जुड़ गई है और अब मामले की जांच श्रीडूंगरगढ़ थानाधिकारी करेंगे। मारपीट के शिकार युवक की मृत्यु के बाद 2 नामजद आरोपियों को राउंडअप कर लिया गया है। घटना में प्रथम द्रष्टया मामला पैसों के लेन देन का बताया जा रहा है और मारपीट में युवक के साथ काफी नृशंसतापूर्वक यातनाएं दी गयी थी।
श्रीडूंगरगढ़ थानाधिकारी के बीकानेर पहुंचने के बाद मेडिकल बोर्ड से युवक के शव का पोस्टमार्टम करवाया गया है।