October 12, 2024

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 8 अगस्त 2020। रामजन्म भूमि अयोध्या में मंदिर निर्माण हेतु भूमिपूजन दिवस 5 अगस्त को पूरे उपखंड क्षेत्र में घर घर दीप जलाएं और रंगोलियां सजाई गई। कस्बे के घूमचक्कर से पुस्तकालय तक सड़क के दोनों और युवाओं ने दीपों की कतार सजाई जो भाव विभोर करने वाला दृश्य था। युवाओं ने तहसील से गणेश मंदिर तक भी दीपों की कतारें सजाई गई और बाजार में, घूमचक्कर पर आतिशबाजी भी की। श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स द्वारा आयोजित रंगोली प्रतियोगिता में उत्साहपूर्वक युवाओं व युवतियों ने भाग लिया तथा 70 से अधिक प्रविष्टियां टाइम्स को प्राप्त हुई जिसमें से चुन्नीदा को टाइम्स में प्रकाशित कर प्रथम तीन को पुरस्कृत किया जाएगा। युवतियों व युवाओं ने समान रूप से प्रतियोगिता में भाग लिया। टाइम्स की टीम द्वारा निर्णय लेना कठिन रहा परन्तु प्रतिभागियों द्वारा रंगोली बनाने में की गई मेहनत व सफाई, रंग संयोजन को ध्यान में रखते हुए निर्णय किया गया है। आप भी देंखे प्रथम तीन रंगोलियां व कुछ विशेष रंगोली। प्रथम स्थान पर कस्बे की बोहरा गली कालूबास में संतोष बोहरा एण्ड टीम ने हासिल किया, द्वितीय स्थान दो प्रतियोगी रजनी सोलंकी व सोनू प्रजापत रहीं है। प्रतियोगिता में तृतीय स्थान पर बिग्गा बास वार्ड नंबर 14 चौथमल शर्मा के चौराहे से लेकर रामकुमार माली के घर के चौराहे तक दीपमाला आशीष सेवग, घनश्याम सुथार, जितेंद्र सुथार, निशांत यादव, गोविंद सुथार, व मोहल्ले की युवतियों द्वारा की गई रंगोली ने प्राप्त किया।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। प्रथम स्थान पर रही बोहरों की गली कालू बास में बालिकाओं ने सड़क साफ कर करीब 100 मीटर दूरी में अति सुंदर रंगोली सजाई व रंगोली के बोच दीप जलाएं।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। द्वितीय स्थान प्राप्त किया रजनी सोलंकी ने, रजनी ने राम को रंगों से सजा कर दीप जलाएं।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। द्वितीय स्थान पर ही आडसर बास वार्ड 19 की सोनू प्रजापत की रंगों से बनाई रंगोली रही।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। तीसरे स्थान पर बिग्गा बास वार्ड नंबर 14 चौथमल शर्मा के चौराहे से लेकर रामकुमार माली के घर के चौराहे तक दीपमाला आशीष सेवग, घनश्याम सुथार, जितेंद्र सुथार, निशांत यादव, गोविंद सुथार, व मोहल्ले की युवतियों द्वारा की गई।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। दादोसा मन्दिर में युवाओं ने दीपों से सजा कर बनाई रंगोली।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। हरिराम जी मंदिर में 501 दीपों के साथ रंगोली बना कर प्रांगण को सजाया गया।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। आसोपा चौक पर दीपों से भारत बना कर एकता और अखंडता का संदेश दिया बालक व बालिका ने।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। कालू बास में सजाई रंगोली।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। मेंहदीपुर बालाजी मंदिर में रंगों, दीपों, फूलों से प्रांगण सजा कर आतिशबाजी के साथ जय श्री राम के जयकारे लगाएं गए।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। गांव मोमासर में भाजपा कार्यकर्ताओं ने उत्सव मनाया व पूरे उपखंड क्षेत्र के निवासियों को भूमि पूजन की बधाई दी।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। आडसर बास में अखेराम दादोजी मंदिर में सजाई दीपों से रंगोली।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। बाना गांव से मुकेश व मांगीलाल बाना ने भी दीपों से रंगोली सजाई।
श्रीडूंगरगढ टाइम्स। नेहरू पार्क में सजाई रंगाेली।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!