श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 4 जून 2021। “प्यार का दर्द” श्रीडूंगरगढ़ के एक युवा वकील आज प्रसिद्ध यूट्यूब चैनल एक एहसास पर शाम 6 बजे सुनाएंगे। बता देवें संवेदनशील व्यक्ति किसी भी क्षेत्र में हो वह कवि बन ही जाता है तथा कोरोना के लॉकडाउन ने संवेदनाओं को ओर मुखर होने का अच्छा अवसर दिया। श्रीडूंगरगढ़ के एडवोकेट मनोज कुमार नाई जो वकालत करने के साथ कविताएं भी लिखतें है ने इस अवसर का पूरा लाभ लिया व अनेक कविताओं की रचना की। ये युवा रचनाकार इन्हीं में से एक कविता “दर्द” जिसका वाचन वे आज चैनल पर करेंगे। बता देवें आजकल नए कवियों के लिए नया मंच यूट्यूब बन गया है जहां साहित्य में योगदान देते कई चैनल बने है जहां नई प्रतिभाओं को एक अच्छा मौका भी मिल रहा है।श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स के “स्थानीय को सपोर्ट” के कॉलम में क्षेत्र वासियों से अपील है कि वे अपने क्षेत्र की युवा प्रतिभा का उत्साहवर्धन करने के लिए यूट्यूब चैनल एक एहसास पर आज लांच होने वाली कविता ” दर्द” को देखें व लाइक करें। चैनल का लिंक भी नीचे दिया गया है।