





श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 4 जून 2021। खेती किसानी में विशेष आज मूंगफली के खेतों में हो रही सफेद लट के प्रकोप की खबर है। हमारे क्षेत्र के गांव आड़सर में किसान जेठाराम थोरी, किशन नाई, बनवारी जोशी ने बताया कि मूंगफली में उगाई के साथ ही सफेद लट का प्रकोप नजर आ रहा है। किसान इसे देखकर चिंतित हो गए है क्योंकि अभी मूंगफली का बीमा भी शुरू नहीं हुआ है। किसान आर्थिक मंदी के दौर में नुकसान की आशंका से परेशान हो उठे है।
सफेद लट का ये करें उपाय
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। कृषि विभाग के अधिकारी रमेश भाम्भू ने बताया कि मूंगफली बिजाई का उपयुक्त समय जून के प्रथम सप्ताह माना जाता है। परन्तु कई किसान इससे पहले भी बिजाई कर देते है। इसमें उगाई के साथ ही कहीं कहीं सफेद लट दिखाई देती है इसके लिए किसान खेत में खड़ी फसल को बचाने के लिए प्रौढ़ बाहर निकलने के साथ ही सिंचाई पानी के साथ इमिडाक्लोप्रिड 17.8 एस. एल. 300 मि.ली. या क्यूनालाफ़ेस 25 ई.सी. 1 लीटर या क्लोरपाइरीफोस 20 ई.सी. 1 लीटर प्रति हेक्टेयर की दर से देवें और जरूरत पड़ने पर 15 दिन में पुनः दोहराएं।
जेठ में बाजरा बिजाई प्रारंभ।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। बुधवार को हुई जोरदार बरसात से बारानी किसान प्रसन्न है और अपने खेतों में पहुंच गए है। इस बार मौसम विभाग के मानसून के अच्छे रुझानों से किसान उत्साहित है और जेठ में बाजरा बिजाई करने में जुट गए है। अपने क्षेत्र से जुड़े सभी कृषि समाचारों के लिए आप आज ही श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स के साथ जुड़े व सभी किसानों को जोड़े जिससे खेती किसानी के साथ वे सभी अपने क्षेत्र के समाचारों से भी जुड़ सकें।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। सफेद लट के कारण किसान हुए चिंतित।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। गांव गुसाईंसर की रोही में बाजरे की बिजाई करते किसान।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। गांव जैतासर की रोही में बाजरा बिजाई में जुटे किसान।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। गांव आड़सर में नजर आ रहा है सफेद लट का प्रकोप।