श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 4 जून 2021। गांव शेरुणा के आस पास नारसीसर, झंझेऊ, जोधासर, पुनरासर, आदि गांवो में 10 किलोमीटर की परिधि में कोई पशु चिकित्सालय नहीं है तथा इन गांवो में ग्रामीणों का मुख्य व्यवसाय कृषि व पशुपालन ही है। ऐसे में ग्रामीण पशुओं से जुड़ी समस्याओं से परेशान हो रहें है और ईलाज के लिए अन्यत्र जाना खर्चीला साबित हो रहा है। गांव शेरुणा में 25 वर्ष पुराना पशु चिकित्सा केंद्र है जहां मात्र एक पशुधन सहायक कार्यरत है। इस संबंध में सरपंच मंजू कंवर ने कृषि एवं पशुपालन मंत्री लालचंद कटारिया को पत्र लिख कर ग्रामीणों को पशुधन सम्बंधी समस्याओं से राहत देने की मांग करते हुए शेरुणा में शीघ्र पशु चिकित्सालय स्वीकृत करवाने की मांग की है। इस संबंध में सरपंच ने विधायक गिरधारी लाल महिया को भी सरकारी स्तर तक प्रयास करने की मांग की है।



[responsivevoice_button voice="Hindi Female" buttontext="हिंदी में न्यूज़ सुने "]