श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 12 जुलाई 2020। शनिवार को 10 नए कोरोना संक्रिमत केस आने के बाद रविवार सुबह उपखंड अधिकारी राकेश कुमार न्योल ने नए क्षेत्र में भी निषेधाज्ञा के आदेश कर दिए है। न्योल ने कर्फ्यूग्रस्त इलाके में आवश्यक सेवाओं को छोड़ कर जीरो मोबिलिटी क्षेत्र घोषित कर दिया है। अब कस्बे में कर्फ्यू का दायरा भी बढ़ गया है तथा शहर के वार्ड 15 में कर्फ्यू लगा दिया गया है। ज्ञात रहें कस्बे में 30 में से 7 वार्ड निषेधाज्ञा क्षेत्र में आ गए है। वार्ड 13, 12, 26, 5, 23,25 में पहले से ही कर्फ्यू है तथा आज वार्ड 15 में कर्फ्यू की घोषणा कर दी गई है। कर्फ्यू क्षेत्र की घोषणा गोपालराम पुत्र किशनाराम मेघवाल की दुकान से पूर्व में घनश्याम पुत्र सत्यनारायण के घर तक घनश्याम के घर से उत्तर में राधाकिशन पुत्र कानाराम रेगर के अन्नपूर्णा भंडार दुकान तक यहां से पश्चिम में कन्हैयालाल पुत्र ग़ोविन्द राम बिहाणी के घर के यहां से दक्षिण में गोपालराम पुत्र किशनाराम मेघवाल की दुकान तक लगाया गया है।