श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 12 जुलाई 2020। क्षेत्र में बढते कोरोना के कारण प्रशासन द्वारा अब और प्रसार को रोकने के लिए प्रतिबंधात्मक कदम उठाए जा रहे है। श्रीडूंगरगढ़ शहर के सात वार्डों में कर्फ्यू लगाने के बाद कोराना के प्रभाव में आए गांव डेलवां में भी कर्फ्यू लगा दिया गया है। उपखण्ड अधिकारी राकेश कुमार न्योल ने बताया कि गांव डेलवां में श्रवणराम पुत्र श्रीराम जाट के मकान से उतर दिशा में राजेश पुत्र सुरजाराम जाट के मकान तक, राजेश जाट के मकान से पूर्व में जीयाराम पुत्र भगवानाराम जाट के मकान तक, जीयाराम जाट के मकान से दक्षिणी में ठाकुरजी मदिंर होते हुए घनश्याम पुत्र लादुराम ब्रहामण के दुकान तक, घनश्याम ब्रह्माण की दुकान से पश्चिम में श्यामलाल पुत्र रामबक्स ब्रह्मण के मकान तक कर्फ्यू लगा दिया गया है। इस पूरे क्षेत्र में अत्यावश्यक कार्यों के अलावा समस्त प्रकार की गतिविधियां बंद रहेगी।