कोरोना के साथ टिड्डियों ने मचाया कोहराम, चार गांवो में डाला डेरा।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 12 जुलाई 2020। श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र में कोरोना के साथ टिड्डियों ने भी कोहराम मचा रखा है। शनिवार रात्रि टिड्डियों के बड़े दलों ने गांव मोमासर, राजेडू, बाना, रिड़ी में डेरा डाला और कृषि विभाग की 3 टीमों ने सारी रात नियंत्रण कार्य किया। गांव राजेडु व बाना-रिड़ी की रोही, मोमासर के कुछ खेतों में क्षेत्रीय अधिकारी कैलाश कुमार शर्मा के निर्देशन में टिड्डी नियंत्रण कार्यवाही की गई। श्रीडूंगरगढ़ सहायक कृषि अधिकारी रमेश भाम्भू, रमेश कुमार बाना, परत नाथ, राजेन्द्र डेलू,ओमप्रकाश बाना, बलवीर भादू द्वारा कार्यवाही के दौरान किसानों की मदद से छिड़काव किया। मोमासर में पटवारी चंद्रशेखर मोटसरा भी मौके पर साथ रहे।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। गांवो की रोही में टिड्डी नियंत्रण दल द्वारा की गई कार्यवाही।