श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र में योग दिवस शहर से गांव तक, नागरिक से कोरोना योद्धा तक। देखें विशेष फ़ोटो।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 21 जून 2020। अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए क्षेत्रवासियों ने योग किया। इस वर्ष योग दिवस की थीम ”योगा एट होम एंड योगा विद फैमेली’ रही और नागरिकों ने इसका पालन भी किया। आमजन ने घर में ही योग के विभिन्न आसनों का अभ्यास किया व स्वस्थ जीवन अपनाने की प्रेरणा दी।

जयपुर पब्लिक स्कूल में योग दिवस का आयोजन।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। क्षेत्र के इंग्लिश मीडियम जयपुर पब्लिक स्कूल में आज सोशल डिस्टेंसिंग के साथ योग दिवस का कार्यक्रम आयोजित किया गया। यहां योग गुरु ओम कालवा ने योगाभ्यास करवाया। बालिका आर्यान्शी स्वामी व वंदना घिंटाला ने कई योगासनों का प्रदर्शन किया। आयुर्वेदिक चिकित्सक ईश्वर शर्मा ने इम्युनिटी मजबूत करने के बारे में आयुर्वेदिक उपाय भो बताए। स्कूल निदेशक कुम्भाराम घिंटाला ने कोरोना संकटकाल में योग को जीवन में नियमित अपनाने की बात कही। घिंटाला ने बच्चों के सर्वांगीण विकास में योग के महत्वपूर्ण योगदान की चर्चा भी उपस्थित लोगों से की। कार्यक्रम में पूर्व नगरपालिका चेयरमैन शिव स्वामी, नागरिक विकास परिषद अध्यक्ष श्रवण कुमार सिंधी, बालकिशन सहित वरिष्ठ नागरिक उपस्थित रहें।वहीं  डॉ कुसुम शर्मा, राजेंद्र स्वामी, नरेंद्र राजपुरोहित, जय किशन दास वाणी, घनश्याम गोड, राकेश परिहार, चंद्रमुखी घिंटाला, सुरेंद्र चुरा, भवानी तावनिया ने भी भाग लिया।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। जयपुर पब्लिक स्कूल में योग दिवस मनाया।

मोमासर में योग के साथ सम्मान भी किया।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। गांव मोमासर के हनुमान धोरा पर उत्तम सांखला ने सोशल डिस्टेंसिंग के साथ योग कार्यक्रम का आयोजन किया। यहां योग करने के साथ ही
वार्ड पंच बनवारी भार्गव का सम्मान भी किया गया। पवन सैनी ने बताया कि कार्यक्रम में सांवरमल खटीक, विजय सांखला सहित मोहल्ले के कई बच्चे, बुजुर्ग, युवा शामिल हुए। कार्यक्रम में योग आसान व प्राणायाम के माध्यम से शरीर को स्वस्थ रखने के विचार भी वक्ताओं ने प्रकट किए।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। गांव मोमासर में हनुमान धोरा पर योगासनों का अभ्यास कर योग दिवस मनाया।

जालबसर में मनाया योग दिवस।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। भारत स्वाभिमान श्रीडूंगरगढ़ तहसील इकाई ने अंतरराष्ट्रीय योग दिवस गांव जालबसर में मनाया। कार्यक्रम में आयुष विभाग द्वारा जारी प्रोटोकॉल का ध्यान रखते हुए सोशल डिस्टनसिंग के साथ योग किया तथा ऑनलाइन प्रशिक्षण भी दिया गया। भारत स्वाभिमान के तहसील प्रभारी बेगाराम लुखा ने परिवार सहित योग किया व ऑनलाइन विभिन्न आसनों अर्द्ध चक्रासन, शशकासन, वज्रासन, वक्रासन का अभ्यास भी ग्रामीणों को करवाया। प्राणयाम का अभ्यास करवाते हुए लुखा ने शरीर के इम्युनिटी सिस्टम को मजबूत कर महामारी के दौर में स्वयं को स्वस्थ रखने की बात कही।
इस कार्यक्रम में योग प्रशिक्षक बलराम बेनीवाल ने भी भाग लिया।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। भारत स्वाभिमान की तहसील इकाई ने गांव जालबसर में योग दिवस मनाया।

सोनियासर में कोरोना योद्धाओं ने योग प्राणायाम किया।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। क्षेत्र के गांव सोनियासर में तैनात कोरोना योद्धा एएनएम लीला सिहाग ने अपनी बेटी रितु व बेटे तरुण के साथ योग अभ्यास किया। गांव के पंचायत सहायक मोटाराम ज्याणी ने भी यहां योगाभ्यास करते हुए ग्रामीणों से योग को नित्य जीवन का हिस्सा बनाने की बात कही। पब्लिक अगेंस्ट करप्शन सोसायटी राजस्थान के जिला उपाध्यक्ष भंवरलाल जोशी ने कहा कि स्वस्थ शरीर के साथ स्वस्थ मस्तिष्क से ही व्यक्ति देश व समाज का विकास कर सकेगा और इसके लिए आज के जीवन मे योग प्राणायाम अपनाने की आवश्यकता सर्वाधिक है।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। सोनियासर में कोरोना योद्धाओं ने किया योग प्राणायाम।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। भंवरलाल जोशी ने योगासनों में शीर्षासन का अभ्यास करवाया।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। बालिका आर्यान्शी स्वामी ने आसनों का प्रदर्शन किया।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। गांव लिखमादेसर में योग इन होम करते हुए सुजल ज्याणी, तुषार मंडा।