श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 21 जून 2020। आज कस्बे में दुकानें बंद है और बाजार सूनसान है। कोरोना के कर्फ्यु सा सन्नाटा ग्रहण के कारण पूरे शहर में पसरा हुआ है। लोग घरों के बाहर नहीं नजर आ रहें और ग्रहण के लॉक डाउन का पूरा पालन कर रहें है। समाज की सामाजिक नियमावली का पालन करते हुए पूरा कस्बा नजर आ रहा है। कस्बे की गलियों में भी कोई बाहर नजर नहीं आ रहा है और घर घर मे कीर्तन भजन किये जा रहे है। आज पंडित विष्णु दत्त शर्मा ने टाइम्स के पाठकों व दर्शकों को ग्रहणकाल में व ग्रहण के पश्चात क्या करना चाहिए की महत्वपूर्ण जानकारी नीचे दिए गए इस वीडियो में दी गयी है। आप सभी धार्मिक मान्यताओं के अनुरूप इसका लाभ लेवें।









