श्रीडूंगरगढ़- बिग ब्रेकिंग खेत की डिग्गी में नहाते हुए 3 युवाओं की मौत। दर्दनाक हादसा।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 21 जून 2020। ग्रहण काल मे श्रीडूंगरगढ़ तहसील के गांव में बेहद दर्दनाक हादसा हो गया जब एक खेत की डिग्गी में नहाने उतरे 3 युवाओं की डूबने से मत्यु हो गयी है।
एएसआई ईश्वरसिंह ने बताया कि मिंगसरिया गांव में कृषि कुएं पर ये दर्दनाक हादसा हुआ है और मृतको में एक छुट्टी पर आया फौजी भी शामिल हैं। युवको के परिजन उन्हें लेकर श्रीडूंगरगढ़ चिकित्सालय पहुंचे हैं जहां तीनों युवाओं को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया है। घटना दोपहर करीब 1.15 बजे की बताई जा रही है। पूरी जानकारी के लिए बने रहे श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स के साथ।