April 19, 2024

श्रीडूंगरगढ टाइम्स 21 जून,2019। अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस को विश्व में लोकप्रिय बनाने के लिए भारत की पहल पर विश्व भर में अनेक प्रयास हो रहे है। लेकिन क्षेत्र में योग दिवस को लेकर कोई खास जागरूकता नजर नहीं आई। प्रशासनिक, राजनीतिक लोगों ने आम जनता को योग से जोड़ने के कोई विशेष प्रयास नहीं किये। कहने को तो योग दिवस पर श्रीडूंगरगढ के आज राजकीय सीनियर सैकण्डरी स्कूल में मनाया गया लेकिन इसमें आम जनता की भागीदारी कहीं नजर नहीं आई। नगरपालिका चैयरमेन प्रियंका सारस्वत, नेता प्रतिपक्ष पूनम सारस्वत नजर नहीं आयी, महिलाओं की स्वयंसेवी संस्थाएं तेरापंथ महिला मंडल, कन्या मंडल, माहेश्वरी महिला मंडल, दुर्गावाहिनी, विभिन्न सत्संग मंडलों की महिलाएं पदाधिकारी नजर नहीं आई। क्षेत्र के विधायक गिरधारी महिया, पूर्वविधायक मंगलाराम गोदारा, पूर्वविधायक किशनाराम नाई, भाजपा विधानसभा प्रत्याशी ताराचंद सारस्वत की उपस्थिति नहीं होने के कारण यह भी चर्चा का विषय रहा। आयोजन केवल प्रशासनिक नजर आया। प्रशासन ने पाबंद किया तो सरकारी कर्मचारियों की उपस्थिति रही। भाजपा बीकानेर देहात योग प्रभारी तोलाराम जाखड़, रामगोपाल सुथार, हरिकिशन बाहेती, कांग्रेस के श्रीडूंगरगढ विधानसभा के चिकित्सा प्रभारी गोपाल राठी, के अतिरिक्त स्थानीय नेता भी नजर नहीं आए। सामाजिक कार्यकर्ता महावीर माली, जगदीश स्वामी, मनोज डागा, कुंभाराम घिंटाला, मंगलचंद कंडारा, राजेन्द्र स्वामी, भवानी तावनियाँ, अमित आर्य सहित अनेक सामाजिक कार्यकर्ता उपस्थित रहे। प्रशासनिक स्तर पर व जनप्रतिनिधियों के द्वारा प्रचार-प्रसार में कमी  नजर आई। संभवत थोड़े और प्रयास होते तो पिछले वर्ष से इस वर्ष समारोह अधिक सफल होता।

समारोह में श्याम आर्य ने मंच संचालन करते हुए योग के बारे सम्पूर्ण जानकारी दी। ओम कालवा ने सभी उपस्थित लोगों को योग करवाया। सामान्य कसरत से आरम्भ कर हास्यासन, सिंहासन के साथ संपन्न करवाया गया।

इन्हें किया सम्मानित– योग समारोह में मंच पर तहसीलदार सुभाषचंद्र, सीआई सत्यनारायण गोदारा, राजकीय छात्र विद्यालय के प्रधानाचार्य माखनलाल मीणा, लॉयन्स क्लब के महावीर माली, भाजपा से तोलाराम जाखड़, रामगोपाल सुथार, हरीकिशन बाहेती, एचडीएफसी बैंक से राजेंद्र सिंह, आदि मेहमानों ने मनोज डागा, अनिल तंवर, राजेन्द्र रंगा, जयकिशन, रमेश शर्मा, प्रीति देवी बाफना, कंचनलता भनोत, हरिराम, दिनेश राजगुरू, गणेश प्रजापत, भवानी शंकर तावनियाँ, गौरीशंकर शर्मा, मोनू नाई, चंद्रप्रकाश वाधवानी, आर्यान्शी स्वामी, हरि मोदी, श्याम सुंदर आर्य, योगगुरू ओम कालवां, बालाराम को सम्मानित किया गया।

श्रीडूंगरगढ टाइम्स। 5वें अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस पर श्रीडूंगरगढ ब्लॉक स्तर के कार्यक्रम में योग करते लोग।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!