फीस जमा करवाने की अंतिम तिथि 25 जून। पढें पूरी खबर।





श्रीडुंगरगढ टाइम्स 21 जून, 2019। श्रीडूंगरगढ राजकीय महाविद्यालय में आज योग दिवस मनाया गया। जिसमें सभी कर्मचारियों ने व छात्रों ने भाग लिया। यहीं महाविद्यालय के नोडल प्रभारी अमित तंवर ने बताया कि महाविद्यालय में प्रथम वर्ष प्रवेश सूची 18 जून को जारी कर दी गयी थी। जिसमें पास अभ्यर्थियों के मूल दस्तावेज 24 जून तक जांच किये जाएंगें। व ई-मित्र पर फीस जमा करवाने की अंतिम तिथि 25 जून है। महाविद्यालय प्रचार्या डॉ. आभा ओझा ने कहा कि सूची में शामिल विद्यार्थी शीघ्र अपने दस्तावेज महाविद्यालय में उपस्थित होकर जांच करवा लें।