श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 30 मई 2021। क्षेत्र के गांव देराजसर की उत्तरादी रोही के एक जंगली जानवर नजर आया जिससे ढाणियों में रहने वाले लोग डर गए में है। करीब तीन दिन से इस जानवर ने गांव के ओमदास स्वामी के खेत में अपना डेरा डाल रखा है। दिनभर यह नजर नहीं आने के बाद रात को पुनः निकल आता है। वन विभाग के अधिकारी जितेंद्र कुमार ने बताया कि ग्रामीणों से सूचना प्राप्त हुई है व प्रथम दृष्टया यह रेगिस्तानी बिल्ली होने की ही आशंका है। उन्होंने बताया कि आज शाम टीम मौके पर पहुंचकर इसका रेस्क्यू करेगी।




[responsivevoice_button voice="Hindi Female" buttontext="हिंदी में न्यूज़ सुने "]