श्रीडूंगरगढ टाइम्स 18 दिसम्बर 2019। श्रीडूंगरगढ महाविद्यालय निर्माण में आंदोलन करने वाली संघर्ष समिति ने आज महाविद्यालय की समस्याओं के लिए विद्यार्थियों से वार्ता आयोजित की। कार्यकर्ता छात्रों की समस्या को लेकर उपखण्ड अधिकारी को ज्ञापन देने गये। कार्यकर्ताओं ने राकेश न्यौल से महाविद्यालय में इकोनॉमिक्स के व्याख्याता की नियुक्ति करवाने की मांग की तथा अगले सत्र से पहले श्रीडूंगरगढ महाविद्यालय में तृतीय वर्ष की कक्षा लगाने के लिए कक्ष की व्यवस्था करवाने की मांग की। उपखण्ड अधिकारी राकेश न्यौल ने छात्रों को सुना व तुरंत कक्षाकक्ष की व्यवस्था के निर्देश तुरंत दिये। न्यौल ने इसी वर्ष इकोनॉमिक्स विषय के छात्रों का नुकसान नहीं हो इसके लिए डीओ से बात कर व्याख्याता की व्यसस्था करवाने का आश्वासन दिया। संघर्ष समिति ने उपखण्ड अधिकारी का आभार व्यक्त किया। छात्र संघर्ष समिति के गोविन्द सारस्वत, जिज्ञासु सिद्ध, कुम्भाराम जाखड़, ललित मीना,गोविन्द सारस्वा, रोहित पारिक, मैक्स सुथार, विकास पारीक, राकेश शर्मा, योगेश सारस्वत, रामलाल ,भवानीसिंह, रामदेव, राजू सहित छात्रों ने वार्ता में भाग लिया।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स।अपने क्षेत्र की विश्वनीय व प्रामाणिक खबरों से जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें व यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें।
Leave a Reply