कड़ाके की ठंड में धोलिया, धीरदेसर पुरोहितान के विद्यालयों में स्वेटर बांटे





श्रीडूंगरगढ टाइम्स 18 दिसम्बर 2019। क्षेत्र में पड़ रही कड़ाके की ठंड में धोलिया व धीरदेसर पुरोहितान के जरूरतमंद विद्यार्थियों को गर्म स्वेटर का वितरण किया गया। धोलिया के राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय में भामाशाह डालाराम नाई पुत्र केशराराम नाई ने 60 छात्राओं को स्वेटर वितरण करते हुए नर सेवा को नारायण सेवा बताया। कार्यक्रम में उपसरपंच रामेश्वरलाल गोदारा, विद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष गोपालराम गोदारा, रूपाराम गोदारा, हेमाराम नायक, सोहनराम, जगदीश सहित ग्रामीण उपस्थित रहें। कार्यक्रम का संचालन भागीरथ ने किया।

धीरदेसर पुरोहितान के राजकीय बालिका उच्च प्राथमिक विद्यालय शाला कार्मिक सुजाता शर्मा, सरोज गोदारा ने 44 छात्राओं को स्वेटर वितरण किए। कार्यक्रम में प्रधानाचार्य राजेन्द्र मीणा ने विद्यार्थियों को शिक्षा के साथ सामाजिक सरोकार से जुड़ने की अपील की। कार्यक्रम में पूर्व प्रधान भागुराम सहु, पूर्व प्रधानाध्यापक हरिप्रसाद शर्मा, सुरजनसर सरपंच शान्ति देवी, सुरजनसर पीईईओ अन्नाराम, रावताराम गोदारा, गोपालदास, नोरंगनाथ, लीलाराम, अंजना, रतनलाल, रणवीर सिंह, शाला स्टॉफ सहित एसएमसी के सदस्यों ने भाग लिया।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। धोलिया में राजकीय विद्यालय में जरूरतमंद बालिकाओं को स्वेटर वितरण किया गया।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। धीरदेसर पुरोहितान के राजकीय विद्यालय में छात्राओं को गर्म स्वेटर दिए गए।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स।अपने क्षेत्र की विश्वनीय व प्रामाणिक खबरों से जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें व यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें।