श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 10 जुलाई 2021। केन्द्र सरकार देश के किसानों के खिलाफ जो षडयंत्र कर रही है और देश का किसान समझ रहा है। किसान विरोधी नीतियों के बीच किसान एमएसपी लागू करवाएं बिना तथा जब तक नए काले कृषि कानूनों को सरकार वापस नहीं लेगी तब तक किसान पीछे नहीं हटेंगे और आंदोलन को तेज किया जाएगा। ये ऐलान किया आज भारतीय किसान यूनियन बीकानेर के जिलाध्यक्ष पूनमचंद नैण ने। नैण ने कहा कि सात माह से दिल्ली की सड़कों पर सर्दी, गर्मी, बारिश में किसान डटे है और तानाशाही रवैया अपना कर सरकार किसानों की सुनवाई नहीं कर रही है। नैण के नेतृत्व में आज बीकानेर की सभी तहसीलों से किसान शाहजहांपुर बॉर्डर पर चल रहे आंदोलन में भाग लेने के लिए रवाना हुए है। नैण ने बताया कि बॉर्डर पर प्रदेशाध्यक्ष राजाराम मील से मिलकर आंदोलन को ओर मजबूत करने की रणनीति पर विचार किया जाएगा। बीकानेर तहसील अध्यक्ष राधाकिशन ज्याणी, छतरगढ़ तहसील अध्यक्ष खिराजाराम जाखड़ , लूणकरणसर तहसील अध्यक्ष ओमप्रकाश भादू , श्रीडूंगरगढ़ तहसील अध्यक्ष तोलाराम ज्याणी , तहसील उपाध्यक्ष सुरजनाथ सिद्ध, ओमप्रकाश ज्याणी, रामप्रताप सिहाग, कैलाश मोटसरा समेत अनेक किसान श्रीडूंगरगढ़ से शाहजहांपुर बॉर्डर के लिए रवाना हुए।



