श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 10 जुलाई 2021। समाज में 36 नियमों से समाज सुधार के लिए प्रेरणा देने वाले श्रीजसनाथ तथा सती माता कालदे के भव्य मंदिर का उद्घाटन बाना गांव में रविवार सुबह 12.15 बजे होगा। समाज के नागरिक पूर्ण धार्मिक विधि विधान से मंदिर में मूर्तियों की प्राण प्रतिष्ठा करवाएंगे। गांव में सुबह 8.15 बजे कलश यात्रा निकलेगी और धार्मिक आयोजन प्रारम्भ होंगे जिसकी तैयारियों में समाज के सभी स्त्री पुरूष जुटें हुए है।