May 3, 2024

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 20 अप्रैल 2024। लोकसभा चुनाव शुक्रवार को क्षेत्र में पूर्णतया शांतिपूर्ण संपन्न हो गए। पूरे क्षेत्र में केवल एक स्थान पर ईवीएम मशीन खराब होने की शिकायत आई। प्रशासन द्वारा तुरंत ठुकरियासर के 72 नबंर बूथ पर ईवीएम मशीन बदल दी गई। वहीं चुनाव प्रतिशत में गिरावट ने राजनीति के विश्लेषकों को चौंकाया है। क्षेत्र में इस बार इंडिया गठबंधन के कारण उम्मीदें अलग ही जताई गई परंतु उम्मीदों के अनुरूप मतदाताओं में उत्साह नजर नहीं आ पाया। पूरे अंचल में पहली बार वोट देने वाले नवमतदाताओं में वोट का उत्साह नहीं रहा और यूथ लोकतंत्र के महत्व को ना समझते हुए उदासीन नजर आया। क्षेत्र में 18 से 19 वर्ष के 9,114 वोटर में से मात्र 3,865 यूथ ने वोट दिया। जो मात्र 42 प्रतिशत रहा। वहीं 20 से 25 वर्ष के बीच के 41,056 मतदाताओं में से 15,390 युवाओं ने मतदान किया जो मात्र 37 प्रतिशत रहा है।

महिलाओं ने किया कम मतदान, बुजुर्ग मतदाताओं ने निभाई जिम्मेदारी। 
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र में महिलाओं ने पुरूषों से 8 प्रतिशत मतदान कम किया है। आधी आबादी को मतदान के लिए प्रेरणा देने के अनेक प्रयास प्रशासन द्वारा किए गए। उपखंड स्तर पर नारी शक्ति सम्मेलन का आयोजन कर क्षेत्र में निर्वाचन अधिकारी उमा मित्तल ने महिलाओं को वोट देने की प्रेरणा दी। परंतु महिला वर्ग घरों से निकल कर बूथ तक नहीं पहुंचा। क्षेत्र में 1,42,112 पुरूष मतदाताओं में से 74,331 मतदाताओं ने वोट पोल किया जो 52.30% रहा। वहीं 1,26,070 महिला मतदाताओं में से 55,683 महिलाओं ने मतदान दिया जो 44.17% रहा है। बुजुर्ग मतदाताओं ने अपनी जिम्मेदारी समझते हुए लोकतंत्र को मजबूत करने में अपने वोट दिया। 85 वर्ष व इससे ऊपर के बुजुर्ग मतदाताओं ने 3815 मतदाताओं ने मतदान किया। क्षेत्र में बुजुर्ग शिक्षाविद रूपचंद सोनी ने बुजुर्गों पर गर्व जताते हुए युवाओं को मतदान की प्रेरणा दी। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में मतदान देना आवश्यक है और ये जिम्मेदारी युवा कंधो को उठानी ही चाहिए। देश में सरकार बनाने में आमजन के एक एक वोट का अति महत्वपूर्ण है। यही तो वह ताकत है जिससे जनशक्ति का सत्ता बनाने में सीधी भागीदारी होती है।

error: Content is protected !!