May 3, 2024

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 20 अप्रैल 2024। लोकसभा चुनाव में कम मतदान भी लगातार चर्चा का विषय बना हुआ है। जिले में चुनाव आयोग द्वारा करोंड़ो खर्च करने के बाद भी मतदाता को रिझाना मुश्किल रहा। बता देवें श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र में शहरी मतदाताओं ने अधिक उत्साहित होकर मतदान किया और ग्रामीण मतदाताओं ने चुनाव में रूचि कम ही ली है। ग्रामीण मतदाताओं ने 50 प्रतिशत का आंकड़ा भी पार नहीं किया। राजनीति के जानकार इसे फसलों की कटाई का समय होने के कारण और खराब मौसम की चेतावनी को कारण बता रहें है। लोगों का कहना है कि किसान वर्ग खेतों में अपना काम समेट रहा था और वे वोट देने नहीं आए।
आप भी जाने श्रीडूंगरगढ़ से मतदान गणित पर विशेष रिपोर्ट। श्रीडूंगरगढ़ शहर के कुल 42,465 मतदाताओं में से 22,507 मतदाताओं ने मत प्रयोग किया है। जो 53 प्रतिशत रहा है। वहीं श्रीडूंगरगढ़ ग्रामीण में 2,25,720 मतदाताओं में से 1,17508 मतदाताओं ने वोट पोल किया। जो की 47.63 प्रतिशत वोट पोल को दर्शा रहें है। शहरी मतदाताओं ने पांच प्रतिशत से वोट ग्रामीण मतदाताओं के अनुपात में अधिक पोल किया है। इसमें भी बता देवें श्रीडूंगरगढ़ विधानसभा क्षेत्र में शामिल नोखा क्षेत्र के गांव बादनूं, कुचौर, जयसिंहदेसर, बनिया, सिंधू, मोरखाणा, गजरूपदेसर, सोआ, किरतासर, कुकनिया, बेरासर, लालासर, मेहरामसर, मैसूर, उत्तमामदेसर, लालमदेसर, साधासर, मंसूरी बिदासरिया क्षेत्र में 46,623 मतदाता है और इनमें 19,359 मतदाताओं ने मतप्रयोग किया। ये 41.53% रहा है। वहीं ये गांव छोड़ दिए जाए तो श्रीडूंगरगढ़ ग्रामीण अंचल के 1,79,097 मतदाता है जिनमें से 88,149 मतदाताओं ने मतदान किया है। जो मात्र 49.22% है। प्रतिशत में शहरी मतदाता ग्रामीण मतदाताओं से आगे रहें है। हालांकि लोकतंत्र में मजबूत सरकार के लिए नागरिकों से वोट देने की अपील खूब की गई परंतु मतदान का महापर्व फीका सा रहा है।

error: Content is protected !!