May 4, 2024

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 20 अप्रैल 2024। श्रीडूंगरगढ़ विधानसभा क्षेत्र में शुक्रवार को लोकसभा चुनाव में मतदान प्रतिशत 48.48 रहा। उपखंड अधिकारी उमा मित्तल ने बताया कि प्रत्येक बूथ पर मतदाताओं को प्रोत्साहित करने के लिए नव मतदाताओं, प्रथम मतदाता व मतदाता प्रोत्साहन के प्रमाण पत्र वितरित किए गए। बता देवें क्षेत्र में कुल 4,920 प्रमाण पत्र बांटे गए। इनमें 246 बूथों में से प्रत्येक बूथ पर 20-20 प्रमाण पत्र वितरित किए गए। प्रशासन ने गत चुनाव के मतदान प्रतिशत को पार करने हुए इस बार 50 प्रतिशत से अधिक मतदान का लक्ष्य रखा था। लक्ष्य पूर्ण करने के लिए स्वीप के तहत अनेक गतिविधियां भी की गई। बारह और तीन बजे तक मतदान प्रतिशत सुस्त होने पर जिला प्रशासन से लेकर स्थानीय प्रशासन तक हाथ पांव फुल गए। इस चुनाव के तहत मतदान बढ़ाने के लिए चुनाव आयोग ने हर एक एसओ को एक गाड़ी भी उपलब्ध करवाई। जिससे दिव्यांग व 85 वर्ष से अधिक आयु के मतदाताओं को घर से बूथ तक लाने व घर छोड़ने के निर्देश भी दिए। ध्यान रहें मतदान प्रतिशत नोखा में सबसे कम तथा पूरे जिले का भी गत चुनावों से कम रहा है।

error: Content is protected !!