21 गांवों में 24 ट्यूबवेलों का होगा निर्माण, महिया के सरकार स्तर पर सफल प्रयास।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 27 मई 2021। श्रीडूंगरगढ़ विधायक गिरधारी लाल महिया ने बड़ी राजनीतिक सफलता दिखाते हुए 6करोड़ से अधिक के 24 ट्यूबवेलों की 21 गांवो में स्वीकृति जारी करवाई है। अब क्षेत्र के 21 गांवो में पेयजल किल्लत से राहत मिल पाएगी। पेयजल समस्याओं पर लगातार क्षेत्र के विधायक आपूर्ति के लिए प्रयासरत है और उनके प्रयासों पर अब एक बड़ी सफलता की मुहर कांग्रेस सरकार ने लगाई है। महिया ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत व जलदाय मंत्री बी.डी. कल्ला का आभार व्यक्त करते हुए टाइम्स को बताया कि लंबे प्रयासों के बाद श्रीडूंगरगढ़ विधानसभा क्षेत्र के अनेक गांवों में ट्यूबवेलों हेतु स्वीकृति मिल पाई है इससे सैंकड़ो ग्रामीणों पेयजल की समस्या से छुटकारा मिल सकेगा। महिया ने बताया कि वित्तीय वर्ष 2021-22 में 21 गांवों में 24 ट्यूबवेलों हेतु राज्य सरकार ने प्रशासनिक व वित्तीय स्वीकृति प्रदान कर दी है। अब यथाशीघ्र वर्क ऑर्डर जारी करवाकर आगामी दिनों में ही काम शुरू करवाने के लिए जलदाय विभाग के अधीक्षण अभियंता को निर्देश दे दिए गए है। महिया ने जानकारी सी की वित्तीय वर्ष 2021-22 में श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र के कल्याणसर नया, टेऊ व रीड़ी में 2-2 एवं सोनियासर मीठियां, सुरजनसर, ठुकरियासर, लोडेरां, लालासर, डेलवां, सत्तासर, केऊ, सोनियासर शिवदानसिंह, बाडेला, गजपुरा(लखासर), धीरदेसर चोटियान, इंदपालसर बड़ा, सूडसर, इंदपालसर गुसांईसर, लालमदेसर बड़ा, लालमदेसर छोटा व बेरासर गांव में 1-1 ट्यूबवेल स्वीकृत हुए है। इसके अलावा गत दिनों मसूरी गांव में भी ट्यूबवेल की स्वीकृति जारी करवाई गई है, जिसका कार्य आगामी 2-3 दिनों के भीतर शुरू करवाया जाएगा। वहीं वित्तीय वर्ष 2020-21 में सोवा, गजरूपदेसर, कुचौर अगुणी, बनिया, जयसिंहदेसर कलियां में स्वीकृत ट्यूबवेलों का कार्य पूरा करवा दिया गया है। इसके अलावा उतमामदेसर, साधासर, दुसारणां, जैसलसर, जोधासर में स्वीकृत ट्यूबवेलों की ड्रिलिंग हेतु वर्क ऑर्डर जारी करवा दिए गए है। जिनका कार्य आगामी 2 महिनों की भीतर पूर्ण किया जाएगा। ग्रामीणों के पास खबर पहुंचने पर वे महिया का आभार व्यक्त कर रहें है।