April 26, 2024

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 6 अगस्त 2022। भारती निकेतन के कैडेट्स ने श्रीडूंगरगढ़ का गौरव बढाते हुए बीकानेर में सोना जीता है। गवर्नमेंट पॉलिटेक्निक कॉलेज बीकानेर में आयोजित CATC कैंप में भारती निकेतन महाविद्यालय के 8 कैडेट्स ने गोल्ड मेडल हासिल किया। कॉलेज की छात्रा पूजा कंवर, सरिता सिद्ध, ममता सिद्ध, पूजा पूनिया, गौरी प्रजापत, अंजनी स्वामी, प्रीति शर्मा ने रस्साकशी में  जिले की अन्य टीमों को पछाड़ा वहीं छात्र मुकेश खोड़ व मनोज सिद्ध ने वॉलीबॉल में स्वर्ण पदक प्राप्त किया है। भारती निकेतन कॉलेज के सभी कैडेट्स ने अपना बी सर्टिफिकेट एग्जाम भी पास कर लिया है। बी सर्टिफिकेट के लिए सरिता सिद्ध ने कॉलेज टॉप किया है व अल्फा ग्रेड प्राप्त की है तथा स्नेहा कंवर ने यूनिट टॉप किया है। संचालक ओम प्रकाश स्वामी ने छात्र छात्रओं को सम्मानित करते हुए कहा कि संस्थान के विद्यार्थी बोर्ड परीक्षाओं में अव्वल आकर ही क्षेत्र का नाम रोशन नहीं करते बल्कि खेलों में भी अव्वल रहकर श्रीडूंगरगढ़ का गौरव बढ़ा रहें है। एनसीसी सीटीओ नितिन सिंह व पीटीआई सिकंदर सिंह ने कैडेट्स को शुभकामनाएं देते हुए कड़ी मेहनत करने की प्ररेणा दी।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। भारती निकेतन के सभी एनसीसी कैडेट्स ने बी सर्टिफिकेट परीक्षा पास की।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। संस्थान के संचालक ओमप्रकाश स्वामी ने सभी को बधाई देते हुए सम्मानित किया।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। बीकानेर में आयोजित प्रतियोगिता में जीते गोल्ड मेडल।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!