श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 4 जनवरी 2021। बीकानेर जिले की साहित्यिक पहचान बन चुके व देश भर में राजस्थानी भाषा को “गुवाड़” लिख कर प्रतिष्ठा दिलवाने वाले बीकानेर के साहित्यकार मधु आचार्य ‘आशावादी’ को मरुधारा, कोलकाता के भुवालका जनकल्याण ट्रस्ट इस साल हिंदी व राजस्थानी साहित्य में विशिष्ठ कार्य करने के लिए सम्मानित करेगी। पुरस्कार स्वरूप आचार्य को 41000 रुपये और प्रशस्ति पत्र दिया जायेगा। मरुधारा की सचिव मधु बागड़ी ने बताया कि 17 जनवरी को ये पुरस्कार वर्चुअल आयोजन में दिया जायेगा। राजस्थानी साहित्य और संस्कृति के संरक्षण के लिए ये पुरस्कार दिया जाता है। बीकानेर के डॉ नंदकिशोर आचार्य को पहले ये पुरस्कार मिल चुका है। श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स की पूरी टीम मधु आचार्य को शुभकामनाएं देते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना करती है।