






श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 4 जनवरी 2021। यूथ कांग्रेस के देहात ब्लॉकों के अध्यक्षों की घोषणा कि गई है जिसमें श्रीडूंगरगढ ब्लॉक का दायित्व शुभम शर्मा को सौंपा गया है। श्रीडूंगरगढ़ ग्रामीण में भूरनाथ सिद्ध को व सूडसर ब्लॉक में श्रवण डूडी को ब्लॉक अध्यक्ष पद पर मनोनीत किया गया है। इसी प्रकार नोखा शहर में अनिल पारीक, नोखा ग्रामीण में श्रीनिवास पूनियां, लूणकरणसर शहर में हारून कुरैशी को, लूणकरणसर ग्रामीण में विजयपाल सिहाग को व नापासर ब्लाक में गिरिधर कूकणा को, खाजूवाला शहर में मोहम्मद साबीर को, खाजूवाला ग्रामीण में बलाराम खिलेरी को, कोलायत शहर में कौशल भार्गव को व कोलायत ग्रामीण में मनमोहन गोदारा को ब्लॉक अध्यक्ष मनोनीत किया गया है। ये नियुक्तियां यूथ कांग्रेस के देहात जिलाध्यक्ष हरिराम बाना व विधानसभा अध्यक्ष रामेश्वरलाल जाखड़ की अनुशंषा पर प्रदेश नेतृत्व द्वारा की गई है। यूथ कांग्रेस के देहात जिलाध्यक्ष हरिराम बाना ने बताया कि सभी अध्यक्षों को शीघ्र ही ब्लॉक स्तरीय कार्यकारिणी गठित करने एवं प्रत्येक युवा तक संगठन की रीति नीति पहुंचाते हुए किसान, मजदूर व देश के हित में यूथ कांग्रेस से जोड़ने के लिए निर्देश दिए गए है।