October 11, 2024

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 7 अगस्त 2020। नेशनल हाइवे पर कितासर के पास गुरुवार शाम हुए सड़क हादसे में घायल मुकेश कुमार शर्मा ने आज सुबह पीबीएम में दम तोड़ दिया। मृतक अपने पिता सांवरमल शर्मा का इकलौता सहारा था और माँ की आंखों का तारा था जो हमेशा के लिए डूब गया। दो पुत्रों में छोटे मुकेश के बड़ा जन्म से ही ननीहाल रतनादेसर रहता है। धीरदेसर चौटियान निवासी नर्सिंग कर्मी की बाइक गाड़ी से टकरा गई व 22 वर्षीय युवक ने अपनी जान गवां दी। स्वयं मुकेश कुमार एक वर्ष का पुत्र है जिस पर से पिता का साया छिन गया। पत्नी का साथ दो ही वर्ष निभाते हुए मुकेश उसे अलविदा कह गए। आज युवती की उसकी दशा शब्द देने योग्य ही नहीं है। ग्रामीणों व परिजनों को सूचना मिलते ही गांव में और घर में कोहराम सा मच गया और मिलनसार स्वभाव होने के कारण यार दोस्त भी गमजदा हो गए। गुरुवार शाम से सोशल मीडिया पर भी मुकेश के स्वस्थ होने की प्रार्थनाएं की जा रही थी पर होनी को शायद यही मंजूर था। पूरा गांव व मुकेश के परिजन कल तक हंसते खेलते मुकेश के अब इस दुनिया में नहीं होने की बात पर विश्वास ही नहीं कर पा रहें है। हर आंख नम है और ग्रामीण परिजनों को ढांढस बंधाने का प्रयास कर रहें है।

रास्ता पार हो जीवन से पार नहीं-वेदपाल

श्रीडूंगरगढ टाइम्स। इस सड़क हादसे से जिसे भी सूचना मिल रही है उसके कलेजे में परिजनों के प्रति करूणा उमड़ रही है। जान पहचान हो या ना हो क्षेत्र के एक युवा को खोने का गम सभी को हो रहा है। मिलनसार स्वभाव के होने के कारण मुकेश के यार दोस्त गमजदा है और नियति को कोस रहे है। पुलिस की आंखें भी नम है और श्रीडूंगरगढ थाने में नवनियुक्त थानाधिकारी वेदपाल श्योराण ने भी युवाओं से टुव्हीलर व फॉरव्हीलर चलाते हुए सावधानी बरतने की अपील की है जिससे किसी मासूम के सर से पिता का या किसी के बुढ़ापे का सहारा नहीं छिने। पुलिस प्रशासन सदैव यही आग्रह करता है आज एक बार फिर सभी से गाड़ी को ध्यान से चलाने का आग्रह कर रहें है क्योंकि इस दुर्घटना में मुकेश के दोनों पैर भी शरीर से अलग हो गए थे और आज सुबह दर्दनाक मौत से हर कोई सिहर उठा है। इस हादसे को देख कर श्योराण ने आग्रह किया कि रास्ता पार हो जीवन से पार नहीं हो इसलिए सभी चालक ध्यान देवें।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। 22 वर्षीय युवक मुकेश कुमार के सड़क हादसे में दुःखद मृत्यु के बाद उनके घर मे कोहराम मचा है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!