श्रीडूंगरगढ टाइम्स 7 अगस्त 2020। कस्बे में गुरूवार देर रात करणी नगर में किराए के मकान में फांसी लगाने की घटना के बाद आज चिकित्सालय के बाहर भीड़ रही व पोस्टमार्टम के दौरान पीहर व ससुराल पक्ष के बीच जम कर खिचंतान चली। 34 वर्षीय स्नेहलता के बीकानेर मुरलीधर व्यास कॉलोनी निवासी पिता राम कुमार के देर रात श्रीडूंगरगढ पहुंचने पर शव को नीचे उतारा गया। आरोपियों के अलावा ससुराल पक्ष के अन्य लोगों तथा समाज के लोगों ने मृतका का अंतिम संस्कार श्रीडूंगरगढ़ में ही करने की बात कही पर पिता नही माने और शव को बीकानेर ले गए वहीं अंतिम संस्कार करेंगे। सीओ धर्माराम गिला ने बताया कि आज सुबह पोस्टमार्टम के बाद विवाहिता के शव को पीहर बीकानेर ले जाया गया है। पिता ने मुकदमा करवाया है व पति राहुल ब्राह्मण को पुलिस ने राउंड अप किया है। मामले में सास ससुर की भूमिका की जांच की जा रही है। देर रात महिला के पिता ने पति राहुल शर्मा, सास बसंती देवी, ससुर दीनदयाल पर दहेज प्रताड़ना देने का आरोप लगाते हुए आत्महत्या के लिए मजबूर करने का मामला दर्ज करवाया है। इससे पूर्व में 2019 में भी आरोपियों के खिलाफ दहेज प्रताड़ना का मामला महिला थाना बीकानेर में दर्ज करवाया गया था।