श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 7 अगस्त 2020। श्रीडूंगरगढ़ से कालू रोड पर स्थित करनी नगर में किराए के मकान में रहने वाली विवाहिता द्वारा गुरुवार रात्रि फांसी लगा लेने की सूचना श्रीडूंगरगढ़ पुलिस को मिली। पुलिस मौके पर पहुंची और विवाहिता के पीहर पक्ष को सूचना दी। देर रात्रि को मृतका 34 वर्षीय स्नेहलता के परिजन श्रीडूंगरगढ़ पहुंचे तो पुलिस ने शव को फांसी से उतारा और श्रीडूंगरगढ़ चिकित्सालय की मोर्चरी में रखवाया। मृतका के पिता रामकुमार ने रिपोर्ट देते हुए पति राहुल शर्मा, सास बंसती देवी और ससुर दीनदयाल के खिलाफ दहेज प्रताड़ना देते हुए दहेज के लिए आत्महत्या के लिए मजबूर करने का मामला दर्ज करवाया है। मामले के जांच अधिकारी सीओ धर्माराम गीला ने बताया कि मृतका के पिता द्वारा दी गयी रिपोर्ट में पिता ने आरोपियों पर 5 लाख रुपये नकद सहित दहेज की मांग पर शादी के बाद से ही तंग परेशान करने का आरोप लगाया है। मृतका की शादी 20 अप्रेल 2008 को हुई थी और लगातार दहेज उत्पीड़न से परेशान होने के बाद वर्ष 2019 में दहेज उत्पीड़न का मामला भी बीकानेर महिला थाने में दर्ज करवाया गया था। उस समय ससुराल पक्ष के लोगो ने एक मौका देने और भविष्य में तंग परेशान नही का वादा किया। पर आरोपी नही सुधरे ओर लगातार तंग करते हुए आत्महत्या के लिए मजबूर कर दिया। मृतका के परिजन श्रीडूंगरगढ़ चिकित्सालय में मौजूद हैं और आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद ही पोस्टमार्टम करवाने पर अड़े हुए हैं। पुलिस द्वारा समझाइश के प्रयास किये जा रहे हैं। विदित रहे कि प्रकरण में पुलिस ने पति को राउंडअप भी कर लिया है।
MORE STORIES